R.Madhavan की वो 6 साउथ मूवी, जिनके बॉलीवुड में बने रीमेक, 3 में खुद ने किया काम

Published : Jun 01, 2025, 03:05 PM IST

तमिल और बॉलीवुड स्टार आर. माधवन 55 साल के हो गए हैं। 1 जून 1970 को पैदा हरंगनाथन राघवन साउथ के वो हीरो हैं, जिनकी कई फिल्मों के रीमेक बॉलीवुड में बनाए जा चुके हैं। ये हैं उनकी ऐसी 6 फ़िल्में, जिनके 3 रीमेक में खुद उन्होंने लीड रोल निभाया था...

PREV
16

1. Alaipayuthey (2002)

मणि रत्नम निर्देशित इस तमिल फिल्म में आर. माधवन के साथ शालिनी की अहम् भूमिका थी। 2002 में ही डायरेक्टर शाद अली इस हिट फिल्म का रीमेक 'साथिया' नाम से बॉलीवुड में लाए, जिसमें विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी का लीड रोल था। रीमेक भी हिट रहा था।

26

2.Minnale (2001)

2001 में डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन ने यह तमिल फिल्म बनाई, जिसमें आर. माधवन, रीमा सेन और अब्बास की मुख्य भूमिका थी। इस हिट फिल्म का बॉलीवुड में रीमेक 'रहना है तेरे दिल में' नाम से बना। गौतम वासुदेव मेनन ने ही इसे डायरेक्ट किया था। फिल्म में आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

36

3.Run (2002)

एन. लिंगुसामी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिट रही थी। फिल्म में आर. माधवन के अलावा मीरा जैसमिन और अतुल कुलकर्णी की अहम् भूमिका थी। 2004 में डायरेक्टर जीवा इस फिल्म का हिंदी रीमेक इसी नाम से लाए। अभिषेक बच्चन, भूमिका चावला और महेश मांजरेकर स्टारर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

46

4.Nala Damayanthi (2003)

टी.एस. बी. के . मौली निर्देशित इस तमिल फिल्म में आर. माधवन के साथ गीता मोहनदास और कमल हासन की अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 2005 में डायरेक्टर संजय दायमा इस फिल्म का हिंदी रीमेक 'रामजी लंदनवाले' लेकर आए। आर. माधवन, समिता बंगार्गी चौधरी और सतीश शाह जैसे कलाकार इस फिल्म में नज़र आए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।

56

5. Vettai (2012)

इस हिट फिल्म का निर्देशन एन. लिंगुसामी ने किया था। फिल्म में आर. माधवन के अलावा आर्या, समीरा रेड्डी, अमाला पॉल और आशुतोष राणा की अहम् भूमिका थी। 2020 में रिलीज हुई 'बागी 3' इसी फिल्म की हिंदी रीमेक थी, जिसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और जयदीप अहलावत स्टारर यह फिल्म सेमी हिट रही थी।

66

6.विक्रम वेधा (2017)

इस हिट तमिल फिल्म का निर्देशन पुष्कर गायत्री ने किया था। फिल्म में आर. माधवन के अलावा विजय सेतुपति, श्रद्धा श्रीनाथ और शारिब हाशमी की अहम् भूमिका थी। 2022 में पुष्कर गायत्री ही ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को लेकर 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक इसी नाम से लाए, जिसने एवरेज प्रदर्शन किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories