5. Vettai (2012)
इस हिट फिल्म का निर्देशन एन. लिंगुसामी ने किया था। फिल्म में आर. माधवन के अलावा आर्या, समीरा रेड्डी, अमाला पॉल और आशुतोष राणा की अहम् भूमिका थी। 2020 में रिलीज हुई 'बागी 3' इसी फिल्म की हिंदी रीमेक थी, जिसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और जयदीप अहलावत स्टारर यह फिल्म सेमी हिट रही थी।