- Home
- Entertainment
- Bollywood
- फ्लॉप अभिषेक बच्चन की वो 3 मूवी, साउथ में बना जिनका रीमेक, जानिए कैसा रहा हाल
फ्लॉप अभिषेक बच्चन की वो 3 मूवी, साउथ में बना जिनका रीमेक, जानिए कैसा रहा हाल
अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे कलाकर भी नज़र आएंगे। अभिषेक बच्चन की गिनती भले ही फ्लॉप स्टार्स में होती है। लेकिन उनकी इन 3 फिल्मों के साउथ में रीमेक बन चुके हैं...

1. बंटी और बबली (2005)
शाद अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की भी अहम् भूमका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 36.25 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट रही थी।
'बंटी और बबली' का साउथ का रीमेक
2008 में डायरेक्टर के. विजय भास्कर ने 'बंटी और बबली' का तेलुगु रीमेक Bhale Dongalu नाम से बनाया, जिसमें तरुण, इलियाना डिक्रूज और जगपति बाबू की अहम् भूमिका थी। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था।
2. बोल बच्चन (2012)
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, जिसने 102.94 करोड़ रुपए कमाए थे। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अजय देवगन, असिन और प्राची देसाई की भी अहम् भूमिका थी।
बोल बच्चन की साउथ रीमेक
2013 में 'बोल बच्चन' का तेलुगु रीमेक 'मसाला' नाम से बनाया गया, जिसमें वेंकटेश, राम पोथनेनी, अंजलि और शज़ान पदमसी की अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
3.सरकार (2005
राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन का लीड रोल था। अभिषेक बच्चन और केके मेनन की भी इसमें अहम् भूमिका थी। फिल्म ने 24.84 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सेमी हिट रही थी।
'सरकार' का साउथ रीमेक
राम गोपाल वर्मा ने ही 2014 में 'सरकार' का रीमेक तेलुगु में 'राउडी' नाम से बनाया था। फिल्म में मोहन बाबू, विष्णु मंचू और जयसुधा की अहम् भूमिका थी।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

