- Home
- Entertainment
- Bollywood
- साउथ की रीमेक हैं सुनील शेट्टी की ये 9 फ़िल्में, इनमें 'हेरा फेरी' समेत 5 कॉमेडी
साउथ की रीमेक हैं सुनील शेट्टी की ये 9 फ़िल्में, इनमें 'हेरा फेरी' समेत 5 कॉमेडी
इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर' की वजह से चर्चा में सुनील शेट्टी उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने साउथ की कई रीमेक फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कौन-सी फ़िल्में साउथ की रीमेक थीं? डालिए ऐसी 9 फिल्मों पर एक नज़र...

1.गोपी किशन (1994)
यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 1990 में रिलीज हुई तमिल मूवी Avasara Police 100 की रीमेक थी, जिसमें एम. रामचंद्रन ने अहम् भूमिका थी। रीमेक के डायरेक्टर मुकेश डुग्गर थे, जबकि ओरिजिनल फिल्म को के. भाग्यराज ने निर्देशित किया था।
2.रक्षक (1996)
इस फिल्म के डायरेक्टर अशोक होंडा थे और यह 1994 में आई तमिल फिल्म 'ऑनेस्ट राज' की रीमेक थी। ओरिजनल फिल्म में विजयकांत का लीड रोल था और के. एस. रवि ने निर्देशित किया था।
3. भाई (1997)
दीपक शिवदासानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1994 में आई तेलुगु मूवी 'अन्ना' की रीमेक थी। 'अन्ना' का डायरेक्शन मुथ्याला सुब्बैया ने किया था। राजशेखर ओरिजिनल फिल्म में लेड हीरो थे।
4.हेरा फेरी (2000)
प्रियदर्शन के निर्देशन वाली सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर यह कॉमेडी फिल्म सिद्दीकी के डायरेक्शन में बनी मलयालम मूवी 'रामजी राव स्पीकिंग' की रीमेक थी। ओरिजिनल फिल्म में साई कुमार, मुकेश और इनोसेंट अहम् रोल में दिखे थे।
5. क्रोध (2000)
अशोक होंडा निर्देशित यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'हिटलर' की रीमेक थी। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर सिद्दीकी और लीड हीरो ममूटी थे।
6.आग़ाज़ (2000)
आगाज़ का निर्देशन योगेश ईश्वर ने किया था। यह 1998 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म Sivayya की रीमेक है, जिसमें राजशेखर का लीड रोल था।
7. ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
यह कॉमेडी मूवी 1986 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म Sanmanassullavarkku Samadhanam की रीमेक थी, जिसमें मोहनलाल का लीड रोल था। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर सत्यन एन्थीकड थे, जबकि रीमेक को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था।
8. हलचल (2004)
प्रियदर्शन निर्देशित यह कॉमेडी फिल्म 1991 में रिलीज हुई मलयालम मूवी 'गॉडफादर' की रीमेक थी। ओरिजिनल फिल्म में मुकेश और एन.एन. पिल्लई जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका थी और इसे सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया था।
9. चुप चुप के (2006)
प्रियदर्शन ने इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया था, जो मलयालम फिल्म 'पंजाबी हाउस' की रीमेक थी। 1996 में आई ओरिजिनल फिल्म में दिलीप जैसे कलाकार अहम् रील में दिखे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

