1. मैं तेरा हीरो (2014)
डेविड धवन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज, नरगिस फखरी, अरुणोदय सिंह, अनुपम खेर और राजपाल यादव की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50.60 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सेमी हिट रही थी। यह मूवी 2012 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'पगलू 2' की रीमेक थी, जिसमें देव और कोयल की मुख्य भूमिका थी। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म खुद 2011 में रिलीज हुई राम पोथनेनी और हंसिका मोटवानी स्टारर तेलुगु फिल्म Kandireega की रीमेक थी।