
एंटरटेनमेंट डेस्क. हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी का जिक्र एक बार फिर करन देओल और दृषा आचार्य की शादी की वजह से हो रहा है। हालांकि, हेमा मालिनी और उकी बेटियां करन की शादी के किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हुई। जैसा कि सभी जानते हैं, हेमा और धर्मेंद्र की शादी 2 मई 1980 को हुई थी। जो कुछ हुआ उससे धर्मेंद्र के परिवार वाले खुश नहीं थे। हेमा अक्सर इस बारे में बात करती है कि वह अपने पति के पहले परिवार को परेशान नहीं करना चाहती और उनसे एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखती हैं। इसी बीच एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है कि जब हेमा पहली बार अपनी सास से मिली थी। आइए जानते है आखिर क्या हुआ था उस दौरान।
ऐसे हुई थी हेमा मालिनी की सास से मुलाकात
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में अपनी सास सतवंत कौर से मुलाकात के बारे में बताया है। कहा जाता है कि उस वक्त वह प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने किताब में जिक्र किया कि सास सतवंत कौर उनसे मिलने जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में आई थीं। उन्होंने किसी को नहीं बताया कि वह हेमा मालिनी से मिलने जा रही हैं। मुलाकात के दौरान हेमा ने उनके पैर छुए और उन्होंने उन्हें गले लगा लिया था। उसने उससे कहा था- "बेटा, खुश रहो हमेशा।" हेमा ने जिक्र किया कि वह खुश थी क्योंकि उनकी सास उनके साथ थी।
मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं सनी देओल
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं, दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजिता। जब उन्होंने 1980 में हेमा मालिनी से शादी की तो उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया था। सालों बाद प्रकाश कौर को पोते करन देओल की शादी में देखा गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था कि उनकी शादी अपरंपरागत थी। वह एक एक्ट्रेस, राजनीतिज्ञ रही हैं और पूरे भारत में डांस शो करती हैं। हेमा मालिनी ने कहा कि जब भी उनको जरूरत होती है तो सनी देओल हमेशा मौजूद रहते हैं। वह एक अच्छे बेटे हैं।
सनी देओल के साथ अच्छे रिश्ते हैं हेमा मालिनी के
हेमा मालिनी ने कहा कि सनी देओल के साथ उऩकी इक्वेंशन्स अच्छी है। 2015 में जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था तो धर्मेंद्र और सनी देओल ने उनका पूरा साथ किया था। उन्होंने कहा कि जब वह घर पहुंचीं तो वह उनसे मिलने वाले पहले व्यक्ति सनी देओल ही थे। इतना ही नहीं उन्होंने सनी यह भी सुनिश्चित किया था कि सही डॉक्टर ने उऩके चेहरे से टांके हटाए। हेमा ने कहा था- "उन्हें इतनी दिलचस्पी दिखाते हुए देखकर मैं वास्तव में दंग रह गई। इससे पता चलता है कि हमारे बीच किस तरह का रिश्ता है।" बता दें कि हेमा मालिनी की 2 बेटियां है ईशा और अहाना देओल।
ये भी पढ़ें...
पता चल गया आखिर कब मलाइका अरोड़ा से शादी करेंगे अर्जुन कपूर
संजू से दम मारो दम तक, इन फिल्मों में दिखाया नशे की दुनिया का काला सच
Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे
150 Kg के अर्जुन कपूर ने ऐसे बनाए 6 पैक एब्स, कसरत के साथ किया ये काम