बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर होली का त्यौहार नहीं मनाती हैं। उनके मुताबिक़, वे ही नहीं, उनके परिवार में कोई भी होली नहीं मनाता है। इसकी वजह बताते हुए करीना ने एक बातचीत में कहा था,"हम कभी होली नहीं मनाते। जबसे हमारे दादाजी का निधन हुआ हुई, तबसे हमारी जिंदगी से रंग चले गए हैं। तब से हम में से कोई होली नहीं मनाता है।"