Housefull 5: अक्षय की मूवी के बिके 38 K टिकट! अब इतने CR जुटाने का टारगेट

Published : Jun 02, 2025, 09:12 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 01:22 AM IST

हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत! PVR, Inox और Cinepolis में 38464  टिकट बिक चुके हैं और फिल्म 20-25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। क्या हाउसफुल 5 वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी?

PREV
17

अक्षय कुमार 6 जून को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस हाउसफुल 5 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस कॉमिक कैपर मूवी की एडवांस बुंकिंग रविवार 1 जून सुबह से शुरू हो गई है।

27

sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 3 जून को रात 9.30 बजे तक, हाउसफुल 5 ने टॉप 3 नेशनल चेन, पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस (PVR, Inox and Cinepolis) में 38464  टिकटें बेची  हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने अब तक 4.42 Cr रु जुटाए हैं। 

37

एक्सपर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 का टारगेट गुरुवार रात तक नेशनल चेन में 1,25,000 टिकटों की सेल करना हो सकता है।

47

नाडियावाला और सहयोगी फिल्म की रिलीज के पहले 20 से 25 करोड़ रुपए जुटाना चाहेंगे। इसके बाद वे वीकएंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं।

57

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग राजहंस, मूवीमैक्स और मिराज जैसी दूसरे मल्टीप्लेक्स में बेहतर रही है। मिराज ने सीमित एरिया में लगभग 650 टिकट बेचे हैं, वहीं मूवीमैक्स ने 375 टिकटों की प्री-सेल दर्ज की है। 

67

हाउसफुल 5 के लिए मूवीमैक्स में 3000 से ज़्यादा टिकटों की एडवांस सेल करने का टारगेट हो सकता है। 

77

गुजरात की प्रमुख शॉपिंग चेन राजहंस में 500 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और बुधवार और गुरुवार को इसमें तेजी देखने को मिलेगी। एडवांस बुकिंग की ये शुरुआत है। बुधवार के अंत तक इसकी और क्लियर तस्वीर मिल सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories