- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5: अक्षय एंड टीम फंसी समुद्री तूफान में? कितना मुश्किल था क्रूज पर शूट करना
Housefull 5: अक्षय एंड टीम फंसी समुद्री तूफान में? कितना मुश्किल था क्रूज पर शूट करना
हाउसफुल 5 की क्रूज़ पर शूटिंग के दौरान टीम को तूफ़ान का सामना करना पड़ा। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने बताया कैसे मुश्किल हालातों में फिल्म पूरी हुई और कलाकारों को मैनेज किया गया।

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर के बाद से ही सुर्खियों बटोर रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 11 सेकंड के कट के बाद CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया है। वहीं मूवी के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने क्रूज पर शूटिंग के बारे में बताया, जिस पर कैप्टन ने आपत्ति जताई थी।
मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में, हाउसफुल 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने 40 दिनों तक क्रूज पर 19 एक्टर के साथ शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सबसे पहला काम जो उन्होंने किया, वह देरी से बचने के लिए इसके लेआउट को याद रखना था और शॉट्स के दौरान बैलेंस बनाए रखना भी मुश्किल था।
मनसुखानी ने ने यह भी कहा कि लगातार बदलते मौसम ने हालातों को मुश्किल बना दिया था, बीते साल इसकी शूटिंग के दौरान टीम को भयंकर तूफान का भी सामना करना पड़ा था।
तरुण ने कहा, "मुझे याद है कि तूफान के दौरान लोग खड़े तक नहीं हो पा रहे थे और कैमरे भी उड़ने वाले थे। तूफान के दूसरे दिन, कप्तान ने मुझे बताया कि मुझे आप सभी की जान बचाने और दूसरी चिंताओं के लिए फिल्म की शूटिंग रोकनी होगी।
तरुण मनसुखानी ने हर एक्टर को उसके कद के मुताबिक सही स्क्रीन टाइम देने के बारे में भी कहा कि उन्होंने स्क्रिप्टिंग के दौरान किरदार पसंद आने के बाद ही ‘बड़े’ स्टार को कास्ट किया। उन्होंने एक्सेप्ट किया कि कुछ सीन के लिए स्टार कास्ट को शामिल करना सही नहीं लगा और उन्हें लीड कैरेक्टर के लिए चुना गया।
हाउसफुल 5 के डायरेक्टर ने आगे बताया कि साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें इस फ्रैंचाइज़ी को आगे ले जाने में भरपूर मदद की है। उन्हें जो चाहिए था, वो दिया गया है।
हाउसफुल 5 अब से से 6 दिन के बाद यानि 6 जून को रिलीज के लिए तैयार है। दर्शकों को इस कॉमेडी मूवी का कफी लंबे समय से इंतजार है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

