- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5, सितारे ज़मीन पर, सहित जून में रिलीज हो रहीं 7 फिल्में, नोट करें डेट
Housefull 5, सितारे ज़मीन पर, सहित जून में रिलीज हो रहीं 7 फिल्में, नोट करें डेट
जून में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें 'ठग लाइफ', 'हाउसफुल 5', 'सितारे जमीन पर' और 'मां' जैसी फिल्में शामिल हैं। कमल हासन से लेकर आमिर खान तक, कई बड़े सितारे इस महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2025 अभी तक शानदार गुजरा है। 'छावा','स्काई फोर्स', 'केसरी चैप्टर 2' और 'रेड 2' ने बंपर कमाई करके दी है। यहां हम जून में रिलीज होने जा रहीं बड़े बैनर की बिग बजट मूवी की डिटेल शेयर कर रहे हैं।
'ठग लाइफ'
कमल हासन, सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा ( कैमियो) की 'ठग लाइफ' 05 जून को थिएटर में रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन मणि रत्नम ने किया है।
'हाउसफुल 5'
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी स्टारर 'हाउसफुल 5' जून के महीने में 6 तारीख को रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है।
'सितारे जमीन पर'
आमिर खान की 'तारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई थी। अब इसके सीक्वल 'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज के लिए तैयार है। आमिर खान के तुर्किए प्रेम के चलते कुछ संगठनों ने अभी से इसके बायकॉट की मुहिम शुरु कर दी है।
'कुबेरा'
नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, प्रियांशु चटर्जी और दिलीप ताहिल की ये मूवी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'मां'
काजोल,रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा की हॉरर फिल्म हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु में एक साथ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है।
'कन्नप्पा'
मांचू विष्णु, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल स्टारर ये मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए मोहनलाल और प्रभास ने कोई फीस नहीं ली है। वहीं अक्षय कुमार ने भी अपनी तय फीस से आधा ही चार्ज किया है।
'ज्ञानवापी फाइल्स'
विजय राज, प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान स्टारर मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी कहानी उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर पर बेस्ड है।