Akshay Kumar Fees For Housefull 5:अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनकी उनकी फीस के बारे में पूछा। अक्षय का जवाब वायरल हो रहा है।
Akshay Kumar On His Fees : अक्षय कुमार अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार (27 मई) को उनकी फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो कॉमेडी और मेडनेस से भरा हुआ है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पूरी टीम ने वहां मौजूद पत्रकारों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए। अक्षय ने भी हर सवाल का जवाब बड़ी विनम्रता से दिया। पत्रकारों ने भी सवाल पूछने में झिझक महसूस नहीं की। एक पत्रकार ने सरेआम उनसे उनकी फीस के बारे में पूछ लिया। जवाब में अक्षय ने जो कहा, वो वायरल हो रहा है।
‘हाउसफुल 5’ के लिए फीस पर क्या बोले अक्षय कुमार
इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने अक्षय से पूछा, "कितने पैसे लिए होंगे (हाउसफुल 5' के लिए) आपने साजिद नाडियाडवाला से?" जवाब में अक्षय ने बिंदास अंदाज़ में करारा जवाब देते हुए कहा, "मैंने पैसे लिए होंगे तो तुझे क्यों बताऊं?" तू क्या भतीजा लग रहा है मेरा? मैंने पैसे लिए। बहुत अच्छे-खासे लिए। फिल्म बनी। बहुत अच्छे-खासे बजट में बनी। बहुत मजा आया। आज ख़ुशी का दिन है। तुझे क्या रेड डालना है?"
अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट
अक्षय कुमार का वीडियो एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया है, "जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से 'हाउसफुल 5' के लिए उनकी फीस के बारे में पूछा तो उन्होंने एकदम अक्की स्टाइल में करारा जवाब दिया।" वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "सही कहा। आज कल ऐसे सवाल कुछ बोरिंग हो गए हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "हमेशा की तरह अक्षय के साथ खूब मस्ती की।"
अक्षय को 'हाउसफुल 5' के लिए कितनी फीस मिली?
अक्षय ने भले ही इवेंट के दौरान फीस के बारे में बताने से मना कर दिया। लेकिन इंटरनेट पर उनकी फीस को लेकर दावा किया गया है कि इसके लिए उन्होंने 25 करोड़ रुपए की फीस और प्रॉफिट में 80 फीसदी की हिस्सेदारी मांगी है। हालांकि, इसकी कहीं पुष्टि नहीं है। बताया जाता है कि फिल्म का निर्माण लगभग 375 करोड़ रुपए में हुआ है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी।
