- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5: इंटीमेट सीन पर कैंची, डायलॉग हटाए, अक्षय की मूवी में हुए कितने बदलाव
Housefull 5: इंटीमेट सीन पर कैंची, डायलॉग हटाए, अक्षय की मूवी में हुए कितने बदलाव
हाउसफुल 5 को U/A 16+ सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने 11 सेकंड के फुटेज और कुछ डायलॉग्स में बदलाव किए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 पर सेंसर बोर्ड की निगाहें टेढी हो गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट देने से पहले 11 सेकंड के फुटेज काट दिए हैं।
वहीं कुछ डायलॉग को बदलने की सलाह भी जारी की है। तमाम संशोधनों के बाद ही फिल्म को रिलीज करने का हुक्म सुनाया है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाउसफुल 5 के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। इसकी वजह से फिल्म में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने पड़े, जिसमें डायलॉग और लगभग 11 सेकंड के कुछ सीन काटना शामिल है।
U/A 16+ सर्टिफिकेट दिए जाने से पहले इसके डायलॉग ‘निकल दूंगी’ और ‘अपने...’ को एडिट किया गया। ‘आइटम’ और ‘हराम’ जैसे शब्दों की जगह इसका ऑप्शन इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं 1 घंटे 53 मिनट के मार्क पर एक डायलॉग को हटाने का आदेश दिया गया।
हाउसफुल 5 में तीन विजुअल कट किए गए। कट लिस्ट के मुताबिक, ‘शैम्पेन आने’ वाले सीन को ट्रिम किया गया, जबकि कुछ हाथ के इशारों वाले दो सीन को एडिट करने को कहा गया है।
इसके अलावा, ‘इंटीमेट’ वाले सीन को 2 सेकंड छोटा किया गया। इसमें कुल मिलाकर, 11 सेकंड की फुटेज को ट्रिम किया गया। इन बदलावों के बाद ही हाउसफुल 5 को सीबीएफसी से सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
इससे पहले, फिल्म मेकर ने कॉमेडी थ्रिलर के दो अलग-अलग वर्जन सीबीएफसी को सौंपे थे। हाउसफुल 5 का रन-टाइम 2 घंटे और 43 मिनट है।
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े और फरदीन खान जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार हैं।
हाउसफुल 5 जून के 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।