- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5: 498 CR की कमाई का टारगेट? क्या नंबर डिकोड कर पाएगी अक्षय की फिल्म
Housefull 5: 498 CR की कमाई का टारगेट? क्या नंबर डिकोड कर पाएगी अक्षय की फिल्म
हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग शुरूचुकी है। इस मूवी को लेकर दर्शकों का ऐक्साइटमेंट देखने को मिला है। क्या हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म इसे 1000 करोड़ क्लब में शामिल करा पाएगी? जानिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और संभावित अनुमान ।

हाउसफुल 5 अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। कई जगहों पर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान शानदार हैं। लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या हाउसफुल फ्रेंचाइजी भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी। इसको लेकर क्रिटिक्स के साथ फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।
हाउसफुल 5 का बजट
तरुण मनसुखानी की कॉमेडी थ्रिलर 375 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म को हिट तब माना जाता है जब वह अपने इंवेस्टमेंट से दोगुनी कमाई करती है। इसका मतलब है कि हाउसफुल 5 को भारत में बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 750 करोड़ की कमाई करनी होगी।
2019 में रिलीज हाउसफुल 4 इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी है, जिसने 206 करोड़ कमाए हैं। इस सीरीज की पिछली सभी फ़िल्में सुपरहिट रही हैं। यहां हाउसफुल फ्रैंचाइज़ की सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट है।
हाउसफुल (2010): 74.4 CR रुपए
हाउसफुल 2 (2012): 114 CR रुपए
हाउसफुल 3 (2016): 107.7 CR रुपए
हाउसफुल 4 (2019): 206 CR रुपए
टोटल : 502.01 CR रुपए
हाउसफुल 5 को 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए कम से कम 498 करोड़ की कमाई करनी होगी। इसकी स्टार कास्ट और रिलीज की जा रही स्क्रीन के मुताबिक ये आंकड़ा पार किया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो हाउसफुल फ्रेंचाइजी भी वाईआरएफ की स्पॉय यूनिवर्स और मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल हो सकती है।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट कंपनी जिस तरह से इसे प्रमोट कर रही है। उससे श्योरिटी बढ़ रही है कि ये सीरीज 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए।
हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। इसकी पहली दो स्टॉलमेंट का निर्देशन साजिद खान ने किया था, तीसरी फ़िल्म का निर्देशन साजिद-फ़रहाद ने ने किया था । वहीं फ़रहाद सामजी ने हाउसफुल 4 को डायरेक्ट किया था। ये इस सीरीज़ की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म दी।
हाउसफुल की रिलीज
6 जून 2025 को रिलीज होने वाली हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख,फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर भी हैं।