तरुण मनसुखानी के निर्देशन में साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले हफ्ते तक बजट रिकवर कर लेगी। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं।