कहानी में ट्विस्ट यह है कि इसमें एक-दो या तीन नहीं, बल्कि चार जॉली हैं। चौथे जॉली की एंट्री क्लाइमैक्स में होती है और ऑडियंस को सरप्राइज कर देती है। इस जॉली का किरदार निभाया है बॉबी देओल ने। बॉबी की एंट्री फिल्म में कैसे होती है और असली जॉली कौन है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।