Housefull 5: फिल्म में 3 नहीं 4 जॉली, इस एक्टर की एंट्री कर देगी सरप्राइज!

Published : Jun 06, 2025, 02:09 PM IST

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज हो रही है।फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स का, बल्कि दर्शकों का भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में कॉमेडी है, ड्रामा है और सस्पेंस और जॉलियों की भरमार है। ट्रेलर में 3 जॉली नज़र आए, पर चौथा कौन…

PREV
15

'हाउसफुल 5' की किलर कॉमेडी फिल्म है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की असली कहानी बिजनेसमैन रंजीत डोबरियाल (रंजीत) की मौत के बाद शुरू होती है, जिसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और बेटा देव (फरदीन खान) उसकी संपत्ति के असली वारिस जॉली का इंतज़ार कर रहे हैं।

25

कहानी आगे बढ़ती है और एक के बाद एक जॉलियों की कतार लग जाती है। सबसे पहले एंट्री होती है जलाबुद्दीन उर्फ़ जॉली न. 1 की, जिनका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है।

35

बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर जलाबुद्दीन को असली जॉली मानते, उससे पहले ही जॉली नं. 2 उर्फ़ जलभूषण की एंट्री से वे हैरान रह जाते हैं। जलभूषण उर्फ़ जॉली के किरदार में अभिषेक बच्चन नज़र आ रहे हैं।

45

तीसरे जॉली उर्फ़ जूलियस के रोल में एंट्री होती है अक्षय कुमार की। जूलियस खुद को असली जॉली साबित करना चाहता है। लेकिन देव कन्फ्यूजन से बचने तीनों के DNA टेस्ट की जांच कराने का फैसला लेता है। लेकिन बदकिसमती से DNA टेस्ट की तैयारी कर रहे डॉक्टर की हत्या हो जाती है और इसी के बाद असली किलर कॉमेडी शुरू होती है।

55

कहानी में ट्विस्ट यह है कि इसमें एक-दो या तीन नहीं, बल्कि चार जॉली हैं। चौथे जॉली की एंट्री क्लाइमैक्स में होती है और ऑडियंस को सरप्राइज कर देती है। इस जॉली का किरदार निभाया है बॉबी देओल ने। बॉबी की एंट्री फिल्म में कैसे होती है और असली जॉली कौन है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories