वो 5 साल जब हिट मशीन रही ये सिंगर, जलवा ऐसा हर दूसरी फिल्म में था इसी का गाना

Published : Jun 06, 2025, 01:20 PM IST

Neha Kakkar Birthday: बॉलीवुड मोस्ट पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ 37 साल की हो गई हैं। नेहा का जन्म 1988 में ऋषिकेश में हुआ था। वैसे, तो नेहा ने एक से बढ़कर गाने दिए है, लेकिन कुछ समय से वे लाइमलाइट से दूर हैं।

PREV
16

कम ही लोग जानते हैं कि नेहा कक्कड़ के पिता परिवार का खर्चा चलाने स्कूल के बाहर समोसा बेचते थे। ये बात खुद नेहा ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने बताया था कि पापा को मेहनत करते देख उनके दोनों बड़े भाई-बहन ने गाना शुरू किया था।

26

बता दें कि नेहा कक्कड़ जब 4 साल की तभी से उन्होंने जगरातों में भजन गाना शुरू कर दिया था। बड़ी हुई तो नेहा ने इंडियन आइडल सीजन 2 में पहुंची, हालांकि, वे फाइनल मुकाबले से पहले ही शो से बाहर हो गईं।

36

नेहा कक्कड़ ने असफलता के दौर में भी हार नहीं मानी। उन्होंने 2008 में अपना म्यूजिक एल्बम नेहा द रॉक स्टार निकाला। इसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद नेहा को फिल्मों में गाने के मौके मिला। फिल्म कॉकटेल का गाना सेकंड हैंड जवानी.. गाकर वे स्टार बन गईं।

46

2014 से 2019 तक का साल नेहा कक्कड़ के लिए बहुत शानदार रहे। उन्होंने फिल्म कॉकटेल के बाद यारियां, फटा पोस्टर निकला हीरो, मानसून, एक पहेली लीला, गब्बर इज बैक, हेट स्टोरी 3, दिलवाले, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सिंबा जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।

56

नेहा कक्कड़ लग्जरी लाइफ जीती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 110 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। मुंबई में उनका आलीशान अपार्टमेंट हैं और उनके गैराज में कई ब्रांडेड गाड़ियां खड़ी हैं।

66

नेहा कक्कड़ ने 2020 में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। कपल की शादी दिल्ली में हुई थी और रिसेप्शन चंडीगढ़ में हुआ था।

Read more Photos on

Recommended Stories