110 CR की मालकिन, मुंबई में आलीशान घर, कभी जगराता में गाती थी ये सिंगर
नेहा कक्कड़ आज यानि 6 जून को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। जगरातों से शुरुआत करने वाली नेहा कक्कड़ आज 110 करोड़ की मालकिन हैं। उनके पिता ने स्कूलों में समोसा बेचकर बच्चों को पाला। जानिए उनके संघर्ष और सफलता की कहानी।

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना 37 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। साल 1988 में ऋषिकेश में जन्मी सिंगर ने बहुत मुफलिसी में दिन काटे हैं।
महज 4 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ ने जगराता में देवीगीत गाना शुरू किया था। इसके लिए उन्हें कुछ रुपए मिलते थे। उनके पिता उसी स्कूल में समोसा बेचते थे, जिसमें वो पढ़ने जाती थीं।
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में 11 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। हालांकि वे पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं।
नेहा कक्कड़ ने सिंगिग से अपनी मोहब्बत कम नहीं की, वे लगातार कोशिशें करती रहीं। उन्होंने साल 2009 में बरेली के बाजार में रिमिक्स वर्जन, इसी साल "ब्लू थीम" गाने से सुर्खियां बटोरी थीं।
नेहा कक्कड़ अब बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर हैं। वे एक गाने के लिए करीब 12 से 15 लाख रुपए की फीस लेती हैं।
नेहा कक्कड़ गानों के अलावा रियलिटी शो को जज करती हैं। इसके अलावा उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया विदेशों में होने वाले लाइव कंसर्ट है। वे विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करती हैं।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कड़ के पास 100 से 120 करोड़ के बीच संपत्ति है।
नेहा कक्कड़ के पास मर्सिडीज बेंज GLS 350, Audi Q7 और BMW कंपनी की लग्जरी कारें हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

