Housefull 5 बनी 2025 में देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म,साउथ की इस मूवी को पछाड़ा

Published : Jul 01, 2025, 08:10 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' की रफ़्तार धीमी जरूर पड़ गई है। लेकिन इसका रिकॉर्ड तोड़ना जारी है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब यह 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। पढ़ें रिपोर्ट...

PREV
15

वर्ल्डवाइड कितनी हुई 'हाउसफुल 5' की कमाई?

तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि भारत में फिल्म की नेट कमाई 200 करोड़ रुपए हो गई है।

25

'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड कमाई में बनाया रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2025 में देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म होने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म ने साउथ की 'L2 : एम्पुरान' समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

35

L2: Empuraan ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की थी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मोहनलाल स्टारर L2: Emupraan ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 265.5 करोड़ रुपए कमाए थे। 'हाउसफुल 5' ने साउथ की जिन फिल्मों को पछाड़ा, उनमें वेंकटेश स्टारर Sankranthiki Vasthunam भी शामिल है, जिसने वर्ल्डवाइड 255 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

45

Housefull 5 साल की सबसे कमाऊ फिल्म के आसपास भी नहीं

'हाउसफुल 5' भले ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। लेकिन यह इस लिस्ट में नं. 1 की पोजिशन पर मौजूद 'छावा' की कमाई के आसपास भी नहीं है। विक्की कौशल स्टारर 'छावा' ने भारत में नेट 601.54 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 807.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

55

हाउसफुल 5 का बजट कितना है?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'हाउसफुल 5' का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। साफ़ है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बजट भी रिकवर नहीं कर पाई है। कुल मिलाकर फिल्म एवरेज साबित हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, जॉनी लीवर, निकितन धीर, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories