
Hrithik Roshan Film War 2 Official Tralier Date: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) को देखने का लोग इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में रिलीज टीजर ने फैन्स का एक्साइटमेंट मूवी देखने के लिए और बढ़ा दिया है। इसी बीच डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर को लेकर अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी वॉर 2 का ट्रेलर 23 या फिर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ट्रेलर करीब 3 मिनट का होगा और काफी धमाकेदार होगा। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले कर रही हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म्स से जुडे़ के इनसाइडर ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस ने वॉर 2 के साथ अपने प्लान में चेंज किया है। बता दें कि बैनर मूवी ट्रेलर से पहले गाने रिलीज करता था, लेकिन इस परंपरा को फिल्म पठान के साथ बदल दिया गया। अब ट्रेलर पहले रिलीज किया जाएगा, बाद में गाने रिवील होंगे। सूत्र ने बताया कि फिल्म रिलीज के 20 दिन पहले ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज को लेकर 2 डेट्स सामने आ रही है, फिलहाल फाइनल डेट आना बाकी है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। इसमें राउंड ट्रैक प्रीतम का हैं और फिल्म का स्कोर संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा ने कम्पोज किया है।
ये भी पढ़ें... अमिताभ बच्चन संग काम करने वाले धीरज कुमार आईसीयू में, अब तक बनाएं 35 टीवी शोज
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2019 में आई थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। अब इसी फिल्म का सीक्वल वॉर 2 आ रहा है, जो 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा। ऋतिक वॉर 2 के साथ एजेंट कबीर के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बार उनकी टक्कर इंडियन एंजेट विक्रम यानी जूनियर एनटीआर से होगी। फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट 200 से 400 करोड़ के बीच है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा स्पेन, इटली और अबू धाबी में की गई है।
ये भी पढ़ें... 1600Cr नहीं इतने में बनेंगे RAMAYANA के दोनों पार्ट, प्रोड्यूसर का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
फिल्म वॉर की स्टारकास्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इस फिल्म के अलावा कृष 4 और होम्बल फिल्म्स की एक पैन इंडिया में काम कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी की बात करें तो उनके पास साउथ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक है। वैसे तो वे फिल्म डॉन 3 में भी नजर आने वाली थी, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।