
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में दो ऑफिस खरीदे हैं। उन्होंने इन ऑफिस को उसी बिल्डिंग में खरीदा है, जिनमें सुनैना के पिता राकेश रोशन और मां प्रमिला रोशन (पिंकी रोशन) ने इसी महीने की शुरुआत में 19.68 करोड़ में पांच कमर्शियल ऑफिस खरीदे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनैना रोशन ने इन दो ऑफिस को 6.42 करोड़ में खरीदा है। इस ऑफिस का कार्पेट एरिया 2,471 स्क्वायर फीट है और ये वैद्य वेस्ट वर्ल्ड वन एरोपोलिस नामक बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर स्थित है। सुनैना द्वारा खरीदी गई पहली संपत्ति की कीमत 3.16 करोड़ रुपए है। इसका RERA कार्पेट एरिया 1,217 स्क्वायर फीट है। सुनैना को इस ऑफिस के साथ दो कार पार्किंग भी मिली हैं। इस लेनदेन में 18.98 लाख रुपए का स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है। वहीं दूसरी प्रॉपर्टी की कीमत 3.26 करोड़ रुपए है। इसका RERA कार्पेट एरिया 1,254 स्क्वायर फीट है और इसमें दो पार्किंग एरिया भी हैं। दस्तावेजों के अनुसार, इस लेन-देन में 19.56 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है। सुनैना रोशन के दोनों लेन-देन का 24 नवंबर, 2025 को रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि राकेश रोशन और प्रमिला रोशन, जिन्होंने एक ही मंजिल पर पांच ऑफिस खरीदे, ने इसे 19 नवंबर, 2025 को रजिस्टर करवाया था।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 Voting Trend: कौन टॉप पर और कौन बॉटम 3 में-किसका कट सकता है पत्ता?
Dharmendra की 18 Unseen Photos, जिन्हें शेयर कर इमोशनल हुईं पत्नी हेमा मालिनी
सुनैना रोशन, फिल्म निर्माता राकेश रोशन की बेटी और अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन हैं। वो एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर काम करती हैं और हाल ही में अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने की कहानी के लिए चर्चा में रही हैं। उन्हें सर्वाइकल कैंसर और फैटी लीवर था। वो अपने स्वास्थ्य संबंधी संघर्षों के बारे में खुलकर बात करने और फिटनेस को एक नई जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए जानी जाती हैं।