
Tere Ishk Mein Dhanush and Kriti Sanon fees: आनंद एल राय की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष और कृति दोनों ने ही फिल्म 'तेरे इश्क में' के मेकर्स से तगड़ी फीस वसूली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्हें कितनी फीस मिली है।
फिल्मीबीट के अनुसार, धनुष को 'तेरे इश्क में' में लीड रोल निभाने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं कृति सेनन को अपने किरदार के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए सैलरी मिली है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि धनुष फिल्म में सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर हैं। हालांकि, इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 'तेरे इश्क में' एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। वहीं आनंद एल राय ने इसे डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें..
Kantara Chapter 1 अब हिंदी में OTT पर, जानिए कहां देखें 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म
Dharmendra के अंतिम वक्त में उनसे मिलने पहुंची थी यह एक्ट्रेस! अब बोली- इजाज़त नहीं मिली
'तेरे इश्क में' ने एडवांस बुकिंग से तगड़ी कमाई की है। इन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह फिल्म बॉलीवुड में इस महीने की सबसे बड़ी ओपनिंग कर सकती है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपए की ओपनिंग दर्ज करेगी। यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है।