ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने जमकर धमाल मचाया और 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी। वैसे तो इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा चुका है, लेकिन इसका हिंदी वर्जन अभी तक रिलीज नहीं हुआ था। हालांकि, ताजा जानकारी की मानें तो अब फिल्म हिंदी में ओटीटी पर आ गई है।
ऋषभ शेट्टी की साल 2025 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। सिनेमाघरों में जबरस्त परफॉर्मेंस देने के बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया और यहां भी इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, ओटीटी पर फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 31 अक्टूबर को रिलीज हो गई थी। तभी से इसके हिंदी वर्जन का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब फिल्म हिंदी भाषा में भी ओटीटी पर अवेलेबल हो गई हैं। जानते हैं इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखा जा सकता है।
कांतारा चैप्टर 1 किसी ओटीटी पर हिंदी में देखें
कांतारा चैप्टर 1 को काफी इंतजार के बाद अब हिंदी में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 27 नवंबर से देखा जा सकता है। बुधवार से फिल्म का हिंदी डब वर्जन में दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों देखा जा सकता है। ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी अवेलेबल है। प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर खबर शेयर कर लिखा- कांतारा की शानदार दहाड़ गूंज रही है, अब हिंदी में कांतारा लीजेंड चैप्टर 1 प्राइम पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 की कहानी और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। साथ ही वे फिल्म में लीड रोल में भी हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म में उनके साथ रुक्मिणी वसंथ, गुलशन देवैया और जयराम भी है। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा हैं।
ये भी पढ़ें... Thamma OTT Release: कब और कहां देखें आयुष्मान खुराना की फिल्म, बजट और कमाई भी जानें
कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमा लिया था। बता दें कि इसको 125 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का बिजनेस किया। इस आंकड़े के साथ ये फिल्म साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी। बता दें कि ये 2022 में आई फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। इस मूवी ने भी सिनेमाघरों में खूब गदर किया था। 16 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 450 करोड़ का कारोबार किया था। बताया जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी इसका अगला पार्ट भी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Tere Ishk Mein Advance Booking: 3 दिन में बिके बंपर टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?
