दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज़ ने खुलासा किया कि जब अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र की सेहत गंभीर थी, तब वे उनसे मिलने गई थीं।  लेकिन आधे घंटे इंतजार के बाद भी अनुमति उन्हें नहीं मिली। उनकी आखिरी मुलाकात 2021 में हुई थी।

दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज़ ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि धर्मेंद्र के अंतिम वक्त में वे उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंची थीं। लेकिन आधे घंटे तक इंतज़ार करने के बाद उन्हें वहां से उनसे मिले बगैर ही लौटना पड़ा। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का हाल ही में 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 24 नवम्बर 2025 को अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली और उसी रोज़ देओल फैमिली ने बिना कोई आधिकारिक घोषणा किए गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। उनके साथ 'झील के उस पार' और 'लोफर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मुमताज़ ने इमोशनल होते हुए अपने चहेते स्टार को याद किया है।

मुमताज़ बोलीं- मुझे धर्मेंद्र से मिलने नहीं दिया गया

मुमताज़ ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "मैं उन्हें देखने अस्पताल गई थी। लेकिन स्टाफ ने मुझे कहा कि वे वेंटिलेटर पर हैं और किसी को उनसे मिलने की इजाज़त नहीं है। मैंने वहां 30 मिनट इस उम्मीद के साथ इंतज़ार किया कि हो सकता है मुझे उनसे मिलने की इजाज़त मिल जाए। लेकिन मुझे उनसे मिले बगैर ही लौटना पड़ा।" 

यह भी पढ़ें : Dharmendra ने इन 13 फिल्मों में किया था डबल रोल, 2 एक ही साल में आईं, एक में में निभाए 3 किरदार

मुमताज़ ने अपने इस बयान में देओल फैमिली के उन दावों को झूठा साबित कर दिया है, जिनमें उन्होंने धरम पाजी के वेंटिलेटर पर होने की ख़बरों को गलत बताया था। दरअसल, 10 नवम्बर को धर्मेंद्र के वेंटिलेटर पर होने की खबर आई थी। लेकिन परिवार ने उनकी हालत स्थिर बताई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि धर्मेंद्र दो दिन तक वेंटिलेटर पर थे। लगभग 2 हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे धर्मेंद्र को 12 नवम्बर की सुबह परिवार डिस्चार्ज कराकर घर ले गया था।

धर्मेंद्र से आखिरी बार कब मिली थीं मुमताज़

मुमताज़ ने ऊपर बताई गई वेबसाइट से बातचीत में धर्मेंद्र के साथ आखिरी मुलाक़ात के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे आखिरी बार 2021 में उस वक्त मिली थी, जब मैं उनके घर गई थी। यह बहुत ही अच्छी मुलाक़ात थी।" मुमताज़ ने आगे धर्मद्र की पत्नी हेमा मालिनी के बारे में बात की और कहा, “मुझे उनकी (धर्मेंद्र) फैमिली और हेमा जी के लिए बहुत दुख है। वे उनके लिए पूरी तरह समर्पित थीं। उन्हें गहरा सदमा लगा होगा। वे सच में उनसे बेहद प्यार करती थीं।”

यह भी पढ़ें : Dharmendra Prayer Meet: कब, कहां, कितने बजे होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, जानिए सब कुछ

मुमताज़ ने धर्मेंद्र को बेहद नेकदिल और मिलनसार इंसान बताया और कहा कि वे एक लीजेंड थे, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।