कौन सी है वो पहली इंडियन फिल्म, जो देशभर की 9000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

Published : Jul 06, 2025, 08:35 AM ISTUpdated : Jul 06, 2025, 09:15 AM IST
hrithik roshan jr ntr war 2

सार

Hrithik Roshan-Jr NTR Film War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच यशराज फिल्म्स की फिल्म को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है। 

Hrithik Roshan-Jr NTR Film War 2 Update: भारत में फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आक्रामक प्रचार से लेकर मल्टी लैंग्वेज रिलीज और बड़े बजट के इन्वेसमेंट तक, कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी बीच इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2 (War 2) को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। बता दें कि यशराज फिल्म्स की मूवी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) लीड रोल में है। फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी जलवा दिखाती नजर आएंगी। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। आइए, जानते हैं फिल्म से जुड़ी धांसू अपडेट...

फिल्म वॉर 2 से जुड़ी से अबतक की सबसे बड़ी अपडेट

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म वॉर 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब है। हालांकि, फैन्स को अभी मूवी देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इसी बीच मूवी को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की प्लानिंग में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को देशभर में करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। ऐसा करने वाली वॉर 2 इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म होगी। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.o के नाम ये रिकॉर्ड था। इस फिल्म को देशभर में तकरीबन 7500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के बारे में

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी की ग्लैमरस अदाएं देखने को मिलेंगी। बता दें कि ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया काफी पसंद किया गया था। टीजर काफी धमाकेदार और एक्शन से भरा पड़ा था। इस फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। बता दें कि 2019 में आई फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। इसके बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल