
Huma Qqureshi Cousin Brother Murdered: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बार बुरी खबरें सुनने को मिलती रहती है। इसी बीच हुमा कुरैशी की फैमिली के साथ एक हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में रहने वाले उनके एक कजिन भाई आसिफ कुरैशी, की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों से मामूली से विवाद पर आसिफ पर धारदार चीज से हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो हुमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी निजामुद्दीन दिल्ली, जंगपुरा भोगल बाजार लेन इलाके में रहते थे। उनकी पत्नी सैनाज कुरैशी ने बताया कि वे गुरुवार रात जब अपने काम से घर लौटे तो उनके घर के गेट पर पड़ोसी ने स्कूटी खड़ी कर रखी थी। उन्होंने जब उसे हटाने को कहा तो इस बात पर पड़ोसी झगड़ने के लिए घर से बाहर आ गए। वे अपनी स्कूटी हटाने को तैयार नहीं थे और इसी बात को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई। पड़ोसियों ने छोटी सी बात को लेकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया और अचानक धारदार नुकीली चीज से उनके पति पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें... हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद-2 गिरफ्तार
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हमला: कम से कम 25 राउंड चली गोलियां, थर्रा उठा इलाका
हुमा कुरैशी के चचेरे आसिफ कुरैशी 47 साल के थे और चिकन सप्लाई करने का काम किया करते थे। आसिफ के भाई जावेद कुरैशी का कहना है कि वारदात के वक्त वे दुकान पर थे और उसी वक्त उनकी भाभी का कॉल आया था। वे अपना सारा छोड़कर घर पहुंचे तो देखा तो कि आसिफ सड़क पर पड़े हुए तड़प रहे है। वे उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। वहीं, आसिफ के घर में मौजूद रिश्तेदारों के कहना है कि छोटे से विवाद को पड़ोसियों ने बड़ा बना दिया और जानबूझकर आसिफ पर हमला किया। बता दें कि घरवालों ने आसिफ की हत्या का मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया और केस की जांच की जा रही है।