
Raksha Bandhan Bollywood Songs: भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त 2025 को सेलीब्रेट किया जाएगा। इस दिन के लिए भाई-बहनों में खासा उत्साह होता है। यदि दोनों के बीच उम्र का बहुत ज्यादा अंतर ना हो तो खूब लड़ाई-झगड़े भी होते हैं। हालांकि मैच्योर हो जाने के बाद अपनी इन हरकतों पर खूब हंसी भी आती है। ये पवित्र रिश्ता सदियों स्नेह में बंधा हुआ है। साल में तीन मौके आते हैं, जब भाई-बहनों की बीच अपने प्यार को प्रदर्शित करने का मौका होता है। होली और दीवाली की भाई दूज और रक्षाबंधन। यदि आप अपने भाई या बहन को इस खास दिन के लिए सरप्राइज देना चाहते हैं तो यहां हम कुछ गाने आपको सजेस्ट कर रहे हैं। जिसे गुनगुनाकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फिल्म का गाना, जो भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और जिम्मेदारी को बड़ी ही खूबसूरती से बयां है। अमित त्रिवेदी की धुन ने इसे यादगार बनाया है।
धागों से बांधा (Dhagon Se Bandha)
फिल्म: रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan), 2022
फूलों का तारों का (Phoolon Ka Taron Ka) -
फिल्म: हरे रामा हरे कृष्णा (Hare Rama Hare Krishna), 1971
किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में ये गीत सदाबहार है। भाई- बहन की अहमियत और प्यार को दर्शाता है। देव आनंद-जीनत अमान पर फिल्माया गया यह गाना बेहद पसंदीदा है।
धर्मेंद्र और सायरा बानो पर फिल्माया गया इमोशनल सॉन्ग भाई-बहन के विश्वास और बंधन को दर्शाता है। लता मंगेशकर की आवाज गाने में जान डालती है।
बहना ने भाई की कलाई से (Behna Ne Bhai Ki Kalai Se)
फिल्म: रेशम की डोरी (Resham Ki Dori), 1974
छोटी बहन फिल्म का ये गाना रक्षा बंधन के त्यौहार का क्लासिक गीत है, जो भाई-बहन के प्यार को हर बार, हर साल ताजा कर देता है।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना (Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana) -
फिल्म: छोटी बहन (Chhoti Bahen), 1959
आशा भोसले की सुमधुर आवाज में गीत बहन की नजरों में भाई के अनमोल प्यार को जताता है।
मेरे भैया मेरे चंदा (Mere Bhaiya Mere Chanda)
फिल्म: काजल (Kajal), 1965
'इसे समझो ना रेशम का तार भैया' गाना साधना सरगम की आवाज में एक बहन की गुहार है कि भाई अपने वादे निभाए। राखी त्योहार की भावना को बखूबी दर्शाता है।
इसे समझो ना रेशम का तार भैया (Ise Samjho Na Resham Ka Taar Bhaiya)
फिल्म: तिरंगा (Tiranga), 1993
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।