Huma Qqureshi Cousin Brother Murdered: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है। जानकारी की मानें तो पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में 2 को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Huma Qqureshi Cousin Brother Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के निमामुद्दीन इलाके में उनके कजिन भाई आसिफ कुरैशी की मामूली विवाद पर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद को लेकर हुमा के भाई के साथ 2 लोगों का विवाद हो गया था। इसी बीच उनपर धारदार हथियार से हमला कर लिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्या हुआ हुमा कुरैशी के भाई के साथ?
हुमा कुरैशी का कजिन भाई आसिफ कुरैशी दिल्ली, निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन रहता था। गुरुवार रात घर के बाहर स्कूटी पार्क करने को लेकर पड़ोडियों से झड़प गई। आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी का कहना है कि देर रात उनके पति काम से लौटे तो घर से सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी। उन्होंने जब उसे हटाने को कहा तो वो झगड़ा करने के साथ गाली गलौच करने लगे। फिर विवाद बढ़ गया और किसी धारदार चीज से उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें... कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हमला: कम से कम 25 राउंड चली गोलियां, थर्रा उठा इलाका
कौन है हुमा कुरैशी?
हुमा कुरैशी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। दिल्ली की रहने वाली हुमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साथ ही उन्होंने थिएटर करना भी शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखी। उन्होंने कई एनजीओज के साथ भी काम किया। 2008 में वे मुंबई शिफ्ट हो गई ताकि वे बॉलीवुड में अपना करियर बना सके। उन्होंने तमिल गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्म बिल्ला II से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसका निर्देशन और निर्माण चकरी टोलेटी ने किया था। 2012 में उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था। इसके बाद एक थी डायन, डी डे, डेढ़ इशकिया, बदलापुर, हाईवे, जॉली एलएलबी, काला, तरला, मालिक सहित कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे अपने दम पर अभी तक कोई हिट नहीं दे पाईं हैं।
