करन जौहर की फिल्म में इस हसीना के साथ इश्क फरमाएंगे सैफ अली खान के शहजादे

Published : Dec 12, 2023, 02:16 PM IST
Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor In Karan Johar Next

सार

Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor In Karan Johar Next. इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की अगली फिल्म को करन जौहर की डिजिटल विंग धर्मैटिक्स द्वारा तैयार किया जाएगा, जिसका प्लानिंग शुरू हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ सालों में करन जौहर (Karan Johar) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए कलाकारों को लॉन्च करने में सबसे आगे रहे हैं। चाहे वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​हों या जाह्नवी कपूर, गुरफतेह पीरजादा, लक्ष्य लालवानी। हिंदी सिनेमा में नए चेहरों को लॉन्च करने की विरासत को जारी रखते हुए करन, काजोल और पृथ्वीराज के साथ इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को एक थ्रिलर फिल्म सरजमीन के साथ बड़े पर्दे पर पेश कररहे हैं। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो करन, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाने की तैयार कर रहे हैं।

करन जौहर की खास प्लानिंग

सूत्रों की मानें तो करन जौहर, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये फिल्म करन की डिजिटल विंग धर्मैटिक्स द्वारा निर्मित एक डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रोजेक्ट के रूप में होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसका निर्देशन शौना गौतम करेंगी। निर्माता स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए एक ओटीटी प्लेयर के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि,फिल्म को अभी तक कोई टाइटल नहीं मिला है। करन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये उन रोमांटिक कॉमेडीज में से एक है जिसके लिए हिंदी सिनेमा जाना जाता है।

शौना गौतम करेंगी फिल्म को डायरेक्ट

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर दोनों की सरजमीन और द आर्चीज के बाद यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं और मेकर्स फिल्म की कास्टिंग पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म की डायरेक्टर शौना गौतम ने करन के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। वे फिल्म संजू में राजकुमार हिरानी के सहायक निर्देशक भी रही हैं।

ये भी पढ़ें...

2023 की 10 पॉपुलर फिल्में, 600 करोड़ी इस मूवी को मिली सबसे बदतर रेटिंग

अब क्या होगा शाहरुख खान का ? 2024 में क्या करेंगे बॉलीवुड के बादशाह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस एक वजह से हुआ था अक्षय खन्ना के पेरेंट्स विनोद खन्ना-गीतांजलि का तलाक
Ramayana Teaser Update: इस दिन देखने मिलेगा 'रामायणम्' का टीजर! जानिए किस फिल्म के साथ हुआ अटैच