
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म एनिमल (Animal) ने अपनी रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में हंगामा किया। फिल्म लगातार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसी बीच फिल्म की 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। Sacnilk की रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर की फिल्म ने 11वें दिन सबसे कम कमाई दर्ज की यानी 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 443.27 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म जल्दी ही 450 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
रविवार की कमाई से कम रही एनिमल का कलेक्शन
दूसरे सोमवार को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 करोड़ रहा, जो रविवार की कमाई (36 करोड़ रुपए) से 65.28% कम है। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 443.27 करोड़ रुपए हो गया है, जिसमें हिंदी वर्जन में 400.37 करोड़ , तेलुगु में 38.8 करोड़, तमिल में 3.43 करोड़ और कन्नड़-मलयालम में क्रमशः 0.56 करोड़ और 0.11 करोड़ शामिल हैं।
एनिमल दे रही शाहरुख खान की जवान को टक्कर
रणबीर कपूर की एनिमल हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम टॉप ग्रॉसर शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जवान को टक्कर दे रही है। एटली की ब्लॉकबस्टर ने अपने दूसरे सोमवार को 16.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ग्लोबल लेवल पर एनिमल ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर 717.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
KGF 2 के हिंदी वर्जन से आगे एनिमल
एनिमल का हिंदी वर्जन अब केजीएफ 2 से आगे निकल गया है। यश स्टारर केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने सिनेमाघरों में 434.70 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिस्ट में जवान (643.87 करोड़ रुपए), पठान (543.05 करोड़ रुपए), गदर 2 (525.45 करोड़ रुपए) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (510.99 करोड़ रुपए) हैं। 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार रिलीज होने से पहले एनिमल के पास आगे बढ़ने के लिए एक सप्ताह है। एनिमल वर्तमान में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस चार्ट पर अब तक की सातवीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।
100 करोड़ में बनी रणबीर कपूर की एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने 100 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है।
ये भी पढ़ें...
साउथ के सबसे कमाऊ पूत रजनीकांत, 2 फिल्म की कमाई में बन जाए 12 Animal
देश का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर, 73 की उम्र भी है HIT मशीन
इस साल रहा SRK का जलवा, अब बड़ा सवाल 2024 में क्या करेंगे शाहरुख खान?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।