17 साल में सिर्फ 1 हिट देने वाला एक्टर, फिर अचानक हो गया गायब

सार

आमिर खान के भांजे इमरान खान 42 साल के हो गए हैं। 17 साल के फ़िल्मी करियर में एक भी फिल्म हिट नहीं दे पाए। क्या वे बॉलीवुड में वापसी करेंगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान का भांजा इमरान खान (Imran Khan) 42 साल के हो गए हैं। फिल्मी और बड़े खानदान से होने के बावजूद इमरान की किस्मत फूटी ही रही। इमरान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया। जब फिल्मों में लीड हीरो बने तो एक को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं करा सके। इमरान पिछले 10 साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि वे कमबैक करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक ये बात क्लियर नहीं हुई कि वे कौन सी फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

Latest Videos

जवानी में ऐसी दिखती थी 57 साल की माधुरी दीक्षित, कातिलाना हैं ये 8 PIX

बॉलीवुड में इमरान खान के 17 साल

इमरान खान ने 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से डेब्यू किया। जेनेलिया डीसूजा के साथ वाली उनकी ये फिल्म हिट रही। इसके बाद वे लगातार फिल्मों में नजर आए, लेकिन 17 साल के फिल्मी करियर में एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं करवा पाए। इमरान आखिरी बार 2015 में आई फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे। इसके बाद वे अचानक लाइमलाइट से गायब हो गए। सालों तक उनका कोई अता पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें...

इतने अमीर हैं BB18 के टॉप 7 फाइनलिस्ट, सबसे ज्यादा संपत्ति इसके पास

इमरान खान की फिल्में

इमरान खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म कयामत से कयामत तक और जो जीता वहीं सिकंदर में काम किया। फिर उन्होंने 2008 में बतौर लीड हीरो डेब्यू किया। वे किडनेप, लक, आई हेट लव स्टोरीज, झूठा ही सही, ब्रेक के बाद, देहली बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हनिया, एक मैं और एक तू, मटरू की बिजली का मन डोला, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में काम किया। इमरान ने करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट सहित कई नामी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

इमरान खान की पर्सनल लाइफ

बता दें कि इरमान खान, आमिर खान की कजिन बहन नुजहत खान के बेटे है। इमरान ने अवंतिका मलिक से 2011 में शादी की शादी के कुछ वक्त बाद तो सबकुछ अच्छा चला फिर दोनों के रिश्तों में खटपट शुरू हो गई। कपल ने 2019 में तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें...

वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक

बैकलेस टॉप-जीन्स में इस हसीना ने मारे पोज, देखने वालों की बढ़ी धड़कन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts