Aamir Khan की IPL 2025 कमेंट्री पर मचा बवाल, क्या बोले 'रईस' डायरेक्टर?

Published : Jun 04, 2025, 11:28 AM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 11:40 AM IST
aamir khan commentary controversy

सार

आईपीएल फाइनल में आमिर खान की कमेंट्री पर फैंस और राहुल ढोलकिया की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। आमिर ने विराट और RCB की तारीफ की, जिससे कुछ लोग नाराज़ हुए।

IPL 2025 Final Aamir Khan Commentary Controve : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ( IPL) का मंगलवार रात को एक श्वांसरोधक मुकाबले के साथ अंत हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अपना पहला खिताब जीता। अहमदाबाद में हुए आईपीएल फाइनल में बॉलीवुड के स्टार भी मौजूद थे। PBKS की को-ऑनर प्रीति जिंटा अपनी टीम को एनकरेज करने के लिए मौजूद थीं, वहीं अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली की RCB को सपोर्ट देने पहुंची थीं। कमेंट्री बॉक्स में सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर का प्रमोशन करते हुए तड़का लगाया।

आईपीएल कमेंट्री पैनल में दिखे आमिर खान

मंगलवार को फाइनल मुकाबले के दिन आमिर खान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के साथ आईपीएल 2025 फाइनल के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में 20 मिनट के लिए कमेंट्री बॉक्स शेयर किया। आमिर की कमेंट्री पर फैंस का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है। कुछ ने उनके खेल के प्रति प्यार की तारीफ की, हालांकि कुछ विराट कोहली और आरसीबी को फेवर करने की वजह से नराज भी दिखे। आमिर ने विराट कोहली की 'परफेक्शनिस्ट' इमेज होने के लिए तारीफ की थी। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल जीतना कोहली जैसे महान करियर के लिए एक शानदार विदाई होगी।

आमिर खान की कमेंट्री पर उखड़ गए राहुल ढोलकिया

आमिर की कमेंट्री से नाखुश रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने उनके खिलाफ कमेंट किया हैं। फिल्म मेकर ने मंगलवार रात को ट्विटर पर पोस्ट किया, "यार पिक्चर का प्रमोशन करो, लेकिन उपदेश तो मत दो। मैं चाहता हूं कि इस साल विराट कोहली तो अगले साल प्रीति जिंटा जीतें! ये दोनों ही जुनूनी लोग जीतने के हकदार हैं- अपने डेडीकेशन के लिए!" हालांकि उन्होंने आमिर का नाम नहीं लिया, लेकिन इंटरनेट यूजर्स उनका इशारा समझ गए।


 

फैंस ने राहुल ढोलकिया पर बोला हमला

आमिर के फैंस ने इसे आड़े हाथों लेते हुए राहुल ढोलकिया को आड़े हाथों लिया है। एक ट्वीट में लिखा था, "ये बहुत घटिया हरकत है।" दूसरे ने लिखा, "क्या आपने और शाहरुख ने रईस के पूरे प्रमोशन में यही नहीं किया था?"। विवाद बढ़ने पर राहुल ढोलकिया ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया। 

राहुल ढोलकिया बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर हैं। उन्होंने परजानिया, मुंबई कटिंग और लम्हा जैसी फिल्में बनाई हैं। साल 2017 में उन्होंने शाहरुख खान स्टारर रईस को डायरेक्ट किया था । ये मूवी सुपरहिट हुई थी । बता दें किआमिर खान इस समय   20 जून को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी