सैयारा का टाइटल ट्रैक: मोहित सूरी का 5 साल का संगीत संग्रह

Published : Jun 04, 2025, 10:07 AM IST
Saiyaara title track released

सार

यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया है। मोहित सूरी ने बताया कि एल्बम में पिछले 5 सालों से संजोए गीत हैं। दो नए कश्मीरी कलाकारों फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी का डेब्यू हो रहा है।

टीज़र रिलीज के बाद से ही यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैयारा' 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म बन गई है। यशराज और मोहित—दोनों, जो कालजयी प्रेम कहानियाँ बनाने के लिए जाने जाते हैं—की यह साझेदारी एक बार फिर चर्चा में है। इस फिल्म में दो नए चेहरों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

आज वाईआरएफ ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैयारा' रिलीज़ किया और मोहित सूरी ने खुलासा किया कि इस एलबम में वे “गीत, विचार और धुनें हैं जिन्हें उन्होंने पिछले 5 वर्षों से बड़ी ही सावधानी से संजोया और तैयार किया है।”

मोहित कहते हैं, “मेरे बारे में कुछ ही करीबी दोस्तों को यह बात पता है कि मुझे नए कंपोज़र्स, गायकों से मिलना और उनकी धुनों को इकट्ठा करना बहुत पसंद है—जैसे कुछ लोग किताबें इकट्ठा करते हैं। 'सैयारा' का एलबम मेरे उन्हीं वर्षों की मेहनत और संग्रह का परिणाम है।”

देखें 'सैयारा' टाइटल ट्रैक

 

 

मोहित कहते हैं कि वह दर्शकों को एक बेहद फ्रेश और आत्मा को छूने वाला एल्बम देना चाहते थे।

वह जोड़ते हैं, “मैं चाहता था कि यह एक डेब्यू फिल्म के लिए बेहद ताजगी से भरा रोमांटिक एल्बम हो। यह एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है। हर एक गीत मेरे लिए बेहद खास है। हम अपने मार्केटिंग अभियान की शुरुआत ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से कर रहे हैं। इस गीत में इतना प्यार, तड़प और भावना है कि मैं इसे पहली बार सुनते ही पसंद करने लगा था।”

'सैयारा' टाइटल ट्रैक के साथ दो प्रतिभाशाली कश्मीरी कलाकारों की भी बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। मोहित बताते हैं, “इस ट्रैक के माध्यम से हम फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी को लॉन्च कर रहे हैं—दो बेहद टैलेंटेड कंपोजर और सिंगर। इस ट्रैक को म्यूजिक के जीनियस तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है, जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे फहीम और अर्सलान से मिलवाया। इसके खूबसूरत बोल उस्ताद इरशाद कामिल ने लिखे हैं।”

वे आगे कहते हैं, “हमारे पास ऐसे कलाकारों की टीम है जिन्होंने ‘सैयारा’ के पहले गाने पर जबरदस्त मेहनत की है। उम्मीद करता हूँ कि हम दर्शकों को ऐसा रोमांटिक गीत दे रहे हैं जो लंबे समय तक उनके दिलों में बसा रहेगा।”

'सैयारा' फिल्म के ज़रिए अहान पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर अनीत पड्डा नजर आएंगी, जिन्होंने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ सीरीज में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था। इस फिल्म का निर्माण कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़