
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में नजर आने वाली एक्ट्रेस असिन (Asin) पति राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से तलाक ले रही है। दरअसल, असिन द्वारा इंस्टाग्राम से पति के साथ अपनी सभी तस्वीरें डिलीट करने के बाद तलाक की अफवाहें उड़ी है। हालांकि, कपल की तरफ तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि साउथ एक्ट्रेस असिन ने बॉलीवुड में रेडी, गजनी, बोल बच्चन जैसी हिट फिल्में दी। फिर उन्होंने 2016 में माइक्रो मैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। 2017 कपल के यहां बेटी अरिन पैदा हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के बीच कुछ समस्याएं आ गई हैं।
तलाक लेने प्लानिंग कर रहे असिन राहुल शर्मा
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल शर्मा और असिन तलाक के लिए फाइल करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि राहुल का कथित तौर पर सालों से किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। यह भी बताया गया है कि असिन को जब पति राहुल के बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें दो बार चेतावनी दी। हालांकि, उनकी चेतावनी का राहुल पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने अब तलाक लेने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से असिन ने इंस्टाग्राम पर कोई भी फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है। असिन की आखिरी पोस्ट उनकी बेटी के 5वें बर्थडे सेलिब्रेशन पर थी। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि असिन के साथ उनके पति की कोई तस्वीर नहीं है। हालांकि, कोई ऑफिशियल या ठोस जानकारी नहीं है कि असिन और राहुल अपनी शादी में किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं या नहीं। यह भी स्पष्ट नहीं है कि असिन ने राहुल के साथ अपनी सभी तस्वीरें क्यों हटा दी हैं।
गजनी से किया असिन ने बॉलीवुड में डेब्यू
साउथ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस असिन ने 2008 में फिल्म गजनी के साथ बॉलीवुड में कदन रखा था। एआर मुरुगादोस द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर मूवी में लीड हीर आमिर खान थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और असिन रातोंरात इंडस्ट्री पर छा गई। इसके बाद उन्हे दनादन फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने रेडी में सलमान खान, खिलाड़ी 786 में अक्षय कुमार और बोल बच्चन में अजय देवगन जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ काम किया। हालांकि, सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद असिन बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाई। फिर 2016 में असिन ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की। उनकी शादी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों शामिल हुए थे और यह एक इंटीमेट वेडिंग थी।
ये भी पढ़ें...
ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ
बिना मेकअप काला सूट पहन मन्नत मांगने दरगाह पहुंची 'सकीना', PHOTOS
Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी
परफेक्ट फैशनिस्ट है कियारा अडवाणी, ये 10 PHOTOS है सबूत