
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इसमें मुख्य भूमिका है। लेकिन कई लोगों को ऐसा लगता है कि शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) का इस फिल्म में सरप्राइज कैमियो होगा। लेकिन यह खबर कितनी सही है? इसका जवाब खुद करन जौहर ने अपने फैन्स को दी या है।
क्या सही है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में SRK की एंट्री की खबर?
दरअसल, करन जौहर इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे और अपने फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शाहरुख़ खान का वैसा ही सरप्राइजिंग कैमियो होगा, जैसा कि उन्होंने 'ए दिल है मुश्किल' में किया था? तो उन्होंने कुछ सेकंड्स का पॉज लिया और बोले कि शाहरुख़ खान इस फिल्म में नहीं हैं। करन ने कहा, "नहीं, वे फिल्म में नहीं हैं। वे मेरी लिए परिवार हैं और वे शख्स थे, जिन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की पहली यूनिट तैयार की थी।"
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में होंगे 3 सरप्राइज कैमियो
बातचीत के दौरान करन ने यह खुलासा जरूर किया कि फिल्म में तीन सरप्राइज कैमियो होंगे। इनमें से अनन्या पांडे को उनके फैन्स ट्रेलर में देख ही चुके हैं। बातचीत के दौरान जब फैन ने करन से पूछा कि क्या वे फिल्म में कैमियो कर रहे हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, " आप लोगों की खुशकिस्मती से मैं फिल्म में नहीं हूं। एक्टर के तौर पर मेरी सफलता जीरो है।"
असल लाइफ से प्रेरित हैं रॉकी और रानी के किरदार
इसी बातचीत में करन ने यह खुलासा भी किया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कैरेक्टर असल लाइफ के किरदारों से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, "रॉकी जाहिरतौर पर एक ऐसे शख्स से प्रेरित है, जिसके बारे में मैं फिलहाल खुलासा नहीं कर सकता। रानी ऐसे कई लोगों में शामिल है, जिनसे मैं मिल चुका हूं। यहां तक कि मीडिया की एक सदस्य भी ऐसी है, जिसे मैं बहुत अच्छे से जानता हूं, उसमें काफी कुछ रानी जैसा है।"
28 जुलाई को रिलीज होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, लिस्ट में इस नंबर पर नेहा कक्कड़
'आदिपुरुष' पर भड़के 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के बेटे, ऐसे लगाई लताड़
अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में लड़का-लड़की का रोमांस, लिपलॉक का VIDEO हुआ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।