बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें 5 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के फंक्शन राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो चुके हैं। हाई प्रोफाइल शादी में सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कियारा की खास दोस्त ईशा अंबानी भी इस शादी में शामिल होने पहुंच चुकी हैं।
रविवार रात ईशा अंबानी को पति आनंद पीरामल के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट पर देखा गया। ईशा इस दौरान इतनी ग्लैमरस लग रही थीं कि लोगों की नजरें उन पर टिकी की टिकी रह जा रही थीं।
25
ईशा ने इस दौरान क्रीम कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ था। गले में चमचमाता हीरों का हार उनके लुक को परफेक्ट कर रहा था।
35
ईशा कियारा आडवाणी की चाइल्डहुड फ्रेंड हैं। दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। बताया जाता है कि स्कूल टाइम से ही दोनों की दोस्ती काफी गहरी है।
45
जबसे कियारा और सिद्धार्थ की शादी की खबर सामने आई है, तभी से मीडिया में लगातार यह चर्चा थी कि ईशा अंबानी इस शादी में शामिल हो सकती हैं।
55
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ महोत्रा की शादी की रस्में रविवार रात मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को मेहमानों के लिए वेलकम लंच होगा और इसी रोज रात में संगीत सेरेमनी भी की जाएगी। 7 फ़रवरी यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे कियारा-सिद्धार्थ की हल्दी होगी और दोपहर 3 बजे उनकी शादी होगी।