Salman Khan के साथ काम कर चुका वो हीरो, जिसे अंडे बेचकर करना पड़ा गुजारा

Published : Jul 15, 2025, 09:30 PM IST

बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। इन्हीं में एक कलाकार ऐसा भी है, जिसके पास कभी चाय के पैसे भी नहीं थे। उसे गुजारे के लिए आमलेट बेचने पड़ते थे। एक्टर ने खुद अपना संघर्ष शेयर किया है।

PREV
18

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है इश्तियाक खान, जो सलमान खान के साथ 'भारत' और रणबीर कपूर के साथ 'तमाशा' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। एक हालिया बातचीत में इश्तियाक ने अपने संघर्ष के बारे में बताया। 

28

इश्तियाक खान की मानें तो नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने एक्टिंग क्लासेज भी लीं। लेकिन गुजारा करने के लिए उन्हें अपने टीचिंग स्पॉट के बाहर आमलेट बेचने पड़ते थे।

यह भी पढ़ें : Salman Khan की इकलौती फिल्म, जिसमें तीनों खान भाई दिखे, हॉलीवुड में बना जिसका रीमेक

38

हिंदी रश से बातचीत में इश्तियाक खान ने बताया, "हम में से कुछ लोग शाम को अंडे की स्टाल लगाते थे। मैं कॉलेज प्लेज, म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस के कॉन्ट्रैक्ट भी स्वीकार करता था। एक दिन मेरा एक स्टूडेंट वहां आया और उसने मुझे स्टाल पर देखा। वह अपने सर को अंडे बेचते देख हैरान रह गया था।"

48

इश्तियाक आगे कहते हैं, "मैं शर्मिंदा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि स्कूल में अपना चेहरा कैसे दिखाऊंगा। बच्चे मेरा सम्मान करते थे। मैं अगले दिन मैं स्कूल नहीं गया। फिर बच्चे ने मुझे फिर देख लिया। इस बार उसके पापा भी साथ थे। वे एक स्कूटर पर आए थे। उसने (बच्चे) कहा, 'वे मेरे टीचर हैं।' उसके पापा ने मेरी ओर देखा, लेकिन कुछ नहीं कहा।"

यह भी पढ़ें : Fazilpuriya कौन हैं? जानिए असली नाम, उम्र से लेकर नेट वर्थ तक सब कुछ

58

इश्तियाक कहते हैं, "मुझे शर्मिंदा होते देख मेरे एक सीनियर ने कहा, 'इस बारे में शर्मिंदा मत हो। तुम चोरी नहीं कर रहे हो। फिर तुम शर्मसार क्यों हो रहे हो।"

68

इश्तियाक खान बताते हैं कि छोटे परिवार में पलने-बढ़ने की वजह से उन्हें करुणा और सम्मान की सीख मिली है। बकौल इश्तियाक, "मेरे सभी दोस्तों को पता था कि मेरे पास पैसा नहीं है। किसी ने भी मुझे कभी चाय का पैसा देने को नहीं कहा। मेरे दोस्त की साइकिल ऐसी थी, जैसे मेरी ही हो। क्योंकि मेरे पास साइकिल नहीं थी। मेरे दोस्त के स्कूटर के साथ भी ऐसा ही था।"

78

बकौल इश्तियाक, " दोस्तों ने मुझे कभी ऐसा महसूस नही कराया कि उनकी चीजों पर मेरा हक नहीं है। बढ़ती उम्र में मुझे जो वातावरण मिला, उसने मुझे अच्छा इंसान बनना सिखाया। मैं नफरत के बीच पला-बढ़ा होता तो शायद अच्छा इंसान ना बन पाता।"

88

49 साल के इश्तियाक खान फिल्म 'फंस गए रे ओबामा' से लाइमलाइट मिली थी। वे बाद में 'तीस मार खान', 'जॉली एलएलबी', 'तमाशा', 'डॉली की डोल', 'फुकरे रिटर्न्स', 'भारत' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories