Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की?

Published : Apr 10, 2025, 10:16 PM ISTUpdated : Apr 11, 2025, 07:20 AM IST
Sunny Deol Movie Jaat Day 1 Collection

सार

Jaat Box Office Report: सनी देओल की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया। 

Sunny Deol Movie Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डबल डिजिट के साथ ओपनिंग से चूक गई है, लेकिन यह इस साल अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है। सनी देओल लगभग डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। पिछली बार 2023 में उन्हें डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटिन्यू' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ग़दर मचाया था कि इसने भारत में नेट 525.45 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 691.08 करोड़ रुपए छाप डाले थे।

Jaat ने पहले दिन कितनी कमाई की

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो'जाट' ने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। लेकिन इसे सनी देओल की फिल्म के लिए बेहतर ओपनिंग के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और ऑडियंस भी थिएटर्स से निकलते वक्त इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रही है। वे इस फिल्म को 'ग़दर 2' से भी बेहतर बता रहे हैं। ऐसे में पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिलेगा और यह फिल्म वीकेंड में जबरदस्त स्कोर कर सकती है।

साल की 5 सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर

  1. छावा ( पहले दिन की कमाई :33.10 करोड़ रुपए)
  2. सिकंदर (पहले दिन की कमाई :27.50 करोड़ रुपए)
  3. स्काई फोर्स (पहले दिन की कमाई : 15.30 करोड़ रुपए)
  4. जाट (पहले दिन की कमाई :एस्टीमेटेड 9.50 करोड़ रुपए )
  5. गेम चेंजर हिंदी वर्जन (पहले दिन की कमाई :6.75 करोड़ रुपए)

'Jaat' का 'Pushpa 2' कनेक्शन

'जाट' का निर्माण उसी प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movie Makers ने किया था, जिसके बैनर तले अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्माण हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं, जो आमतौर पर तेलुगु फ़िल्में बनाते हैं। 'जाट' उनकी पहली हिंदी फिल्म है और इसमें उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने यह फिल्म एकदम साउथ के स्टाइल में ही बनाई है। फिल्म में विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नज़र आ रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, पी. रवि शंकर, बबलू पृथ्वीराज, ज़रीना वहाब, स्वरूपा घोष और मुश्ताक खान की भी अहम् भूमिका है। उर्वशी रौतेला इस फिल्म में आइटम नंबर करती नज़र आई हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 की कैसी होगी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज, जानें सबकुछ
Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कह गए ऋतिक रोशन कि भड़क गए लोग? अब सामने आई नई पोस्ट