
Jacqueline Fernandez Avneet Ganesh Kaur Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग़ के राजा के दरबार में पहुंचीं। दोनों ने बप्पा का आशीर्वाद लिया और फिर वहां से घर को रवाना हो गईं। लेकिन बप्पा के दरबार से बाहर निकलने में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़। दरअसल, गणेशोत्सव का पहला दिन होने की वजह से वहां भीड़ कुछ ज्यादा ही थी और लोग बप्पा के दर्शन करने और वहां से निकलने की जल्दबाजी में धक्का-मुक्की कर रहे थे। इसका असर दोनों एक्ट्रेस पर भी पड़ रहा था। इस मौके से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाल बाग़ के राजा के दरबार में गणेश चतुर्थी वाले दिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर को वहां चलने तक में दिक्कत हो रही थी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर भीड़ से बचते-बचाते निकलने की कोशिश कर रही हैं। उनके सिक्योरिटी गार्ड्स इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि उन्हें किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। अवनीत के साथ उनके दोस्त प्रोड्यूसर राघव शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। लेकिन अवनीत और राघव के चेहरे पर घबराहट के भाव साफ़ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर जैकलीन खुद को संभालते हुए आगे बढ़ रही हैं और कैमरे को देखकर मुस्कान भी दे रही हैं। लेकिन उनके चहरे पर भी कुछ असहजता के भाव दिख रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स और गणेश पंडाल में मौजूद वालंटियर्स ने दोनों एक्ट्रेस को वहां से निकलने में मदद की।
इसे भी पढ़ें : VIDEO: Salman Khan ने परिवार संग की गणपति बप्पा की आरती, भड़के कट्टरपंथियों ने किए ऐसे कमेंट
जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर के वायरल वीडियो को देख कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। खासकर उन्हें वहां दी जा रही सुरक्षा पर सवाल उठाया जा रहा है और इसे वीआईपी कल्चर का नाम दिया जा रहा है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "VIP ट्रीटमेंट चालू।" एक यूजर का कमेंट है, "लाइन में लग महारानी...बाकी सब पागल हैं क्या?" एक यूजर ने अवनीत को ट्रोल करते हुए लिखा है, "बच्ची का ध्यान रखना, वरना खो जाएगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अवनीत इतनी छोटी उम्र में भी दो बच्चों की मां लगती है।"
इसे भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi: करीना कपूर से गोविंदा तक, बॉलीवुड सेलेब्स के घर विराजे बप्पा, देखें 7 PHOTOS
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज को पिछली बार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' है, जिसमें वे एक बार फिर अक्षय कुमार संग दिखाई देंगी। वहीं, अवनीत कौर पिछली बार 'लव की अरेंज मैरिज' में दिखी थीं और उन्हें आगे 'लव इन वियतनाम' में देखा जाएगा।