जाह्नवी कपूर मल्टीकलर के गाउन में स्टनिंग वॉक करती हुई नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को क्यूट स्माइल देकर पोज़ दिए । वहीं मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी योगा क्सासेस के बाहर स्पॉट हुई ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बेहद स्टाइलिश डीवा हैं। वे एक बार फिर हॉट अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं । जाह्नवी कपूर मल्टीकलर के गाउन में स्टनिंग वॉक करती हुई नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को क्यूट स्माइल देकर पोज़ दिए । जान्हवी कपूर इस समय लगातार चर्चाओं में बना हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने साउथ डेब्यू का ऐलान किया था। इसके बाद उनकी दौड़ साउथ इंडिया में लगने लगी है।
मलाइका अरोड़ा 49 की उम्र में भी जवान दिखती हैं। वे कभी अपनी योगा क्लास मिस नहीं करती हैं। आज यानि 23 मार्च को वे एक बार फिर अपनी क्सासेस के बाहर स्पॉट हुई । इस दौरान उन्होंने शॉर्ट और ब्रालेट में अपना हॉट लुक फ्लान्ट किया । मलाइका अपने पैट डॉग से बहुत प्यार करती हैं। आज जब वे कार से उतरी तो उनका पैट भी साथ था। जिसे वे अकेला नही छोड़ना चाहती थी।