TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब

Kriti Sanon reached the audience of TBMAUJ : कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी पहली बार सिने पर्दे पर दिखाई दी है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई है। इस बीच एक्ट्रेस ने थिएटर में जाकर फैंस से मुलाकात की है। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने बीते दिन वैलेंटाइंस डे पर शानदार कलेक्शन किया है। 14 फरवरी को इसके कलेक्शन में 75 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एक्सपर्ट की मानें तो येमूवी साल 2024 की बड़ी हिट बन सकती है। ऐसा ही कुछ कृति सेनन भी चाहती हैं। हाल ही में वे TBMAUJ की ऑडियंस से मिलने थिएटर में पहुंची । फिल्म की एक्ट्रेस को अपने बीच में देख दर्शक एकदम से एक्साइटेड हो गए।

कृति सेनन ने दर्शकों से पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी, इस पर उन्हें ऑडियंस ने कई कॉम्प्लीमेंट दिए। वहीं कृति ने लोगों से TBMAUJ के पार्ट 2 के लिए भी सवाल किया था। जिसपर लोगों ने हां में रिप्लाई दिया ।

Related Video