जान्हवी कपूर लगेज छोड़ सकती हैं तकिया नहीं, एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में हुईं स्पॉट, देखें वीडियो

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । मिली एक्ट्रेस ब्लू और वाइट फ्लोरल ड्रेस पहनकर एयरपोर्ट पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपना तकिया भी कैरी किया था । 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Janhvi Kapoor reached the airport with her pillow  । जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । मिली एक्ट्रेस ब्लू और वाइट फ्लोरल ड्रेस पहनकर एयरपोर्ट पहुंची थी। उन्होंने कोई लगेज तो कैरी नहीं किया था, लेकिन एक्ट्रेस के हाथ में तकिया देखकर जरुर कुछ लोगों का माथा ठनका। कार से उतरते ही उन्होंने इस तकिए को खुद से अलग नहीं किया । लोगों ने कयास जरुर लगाया है कि लंबी जर्नी में कंफर्टेबल रहने के लिए शायद उन्होंने ये तकिया कैरी किया होगा । देखें वीडियो..  
 

जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट 
जाह्नवी कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म मिली (Mili) थी। इसमें उन्होंने बेहद डिफरेंट किरदार निभाया था । उनकी एक्टिंग की तारीफ तो हुई लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी । जान्हवी अब साउथ फिल्मों में भी नज़र आएंगी । जूनियर एनटीआर के अपोजिट वे फिल्म देवरा में दिखाई देगीं ।  

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब