
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'जटाधारा' में एक इंटेंस अवतार में नजर आने वाली हैं। कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सोनाक्षी का लुक सबको खूब पसंद आया था। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर भी शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
'जटाधारा' के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इसका पोस्टर जारी किया है, जिसमें एक रहस्यमय, शक्तिशाली और बेहद प्रभावशाली सीन दिखाई दे रहा है। इसमें सोनाक्षी अब तक के किए सीन्स में से काफी अलग लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'जटाधारा की शक्ति प्रकट होगी। दिव्य जटाधारा ट्रेलर के लिए तैयार हो जाइए। यह कल रिलीज होगा। जटाधारा को 7 नवंबर 2025 से तेलुगु और हिंदी में सिनेमाघरों में देखें।' फिल्म 'जटाधारा' साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 17 अक्टूबर को सुपरस्टार महेश बाबू द्वारा हैदराबाद में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..
क्यों आग बबूला हुए बिग बॉस, एक-एक को फटकारा-हाथ जोड़ने को मजबूर हुए घरवाले
Kantara Chapter 1 की आंधी में उड़ी में वरुण-जाह्नवी की SSKTK, 14 दिन में कमाए बस इतने
जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत, जटाधारा एक सुपरनेचुरल, फैंटसी थ्रिलर फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं, आस्था और लोककथाओं को एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव दोगी। फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा इसके को-प्रोड्यूसर्स हैं। दिव्या विजय इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।