जावेद अख्तर बोले- पाकिस्तान बनना मानव इतिहास की सबसे बड़ी भूल, हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर भी उठाया सवाल

पिछले दिनों लाहौर में हुए फैज मेले में जावेद अख्तर ने कहा था कि 26/11 के आतंकवादी अब भी वहां आजाद घूम रहे हैं। अब उन्होंने पाकिस्तान के निर्माण पर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं, जावेद ने हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर भी प्रश्नचिह्न लगाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में लाहौर में हुए फैज मेले में पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगार बताया था। अब उन्होंने एक बार फिर उस मुल्क पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक हालिया बयान में पाकिस्तान के निर्माण को इतिहास की सबसे बड़ी भूल बताया है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान से लौटे जावेद अख्तर एक टीवी चैनल पर वहां के हालात और वहां दिए अपने बयान पर बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें पाकिस्तान में किस तरह का अनुभव हुआ।

पाकिस्तान बनना 10 बड़ी गलतियों में से एक

Latest Videos

गीतकार और लेखक ने कहा कि अगर मानव इतिहास की 10 सबसे बड़ी गलतियों पर किताब लिखी जाए तो उनमें से एक ब्लंडर पाकिस्तान का बनना होगा। उनके मुताबिक़, पाकिस्तान के बनने की कोई तर्कपूर्ण वजह नहीं थी। उनके मुताबिक़, किसी देश का निर्माण किसी धर्म से नहीं होता है। इसलिए पाकिस्तान बनना ही नहीं चाहिए था।

ऐसा लगा कि थर्ड वर्ल्ड वॉर जीत लिया: अख्तर

जावेद अख्तर ने एबीपी न्यूज से हुई बातचीत में पाकिस्तान में दिए गए अपने बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह बहुत बड़ा हो गया। शर्मिंदगी महसूस होती है। ऐसा लगता है कि मुझे वहां जाना ही नहीं चाहिए था। यहां आया तो लगा पता नहीं थर्ड वर्ल्ड वॉर जीतकर आया हूं। लोगों और मीडिया के कई तरह के रिएक्शन हैं। मैं शर्मिंदा था कि ऐसा क्या कह दिया? इतनी बात तो कहनी पड़ेगी। चुप रहें क्या?"

यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरते?

अख्तर ने कहा कि अब उनके पास पाकिस्तानी लोगों के नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं और वे पूछ रहे हैं कि उन्हें वीजा कैसे मिला? जब उनसे पूछा गया कि लाहौर में अपना बयान देते वक्त उन्हें डर नहीं लगा? तो उन्होंने कहा, "इस तरह की बातें, जो कंट्रोवर्शियल हैं...जिस मुल्क में पैदा हुए, जीते हैं और मरेंगे...वहां करते रहते हैं तो दूसरे मुल्क में दो दिन के लिए जाना..वहां क्या डर था? जब यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरेंगे?"

हिंदू राष्ट्र की मांग पर भी बोले अख्तर

जावेद अख्तर ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पाकिस्तान के बहाने कहा कि कोई धर्म किसी देश को नहीं बना लेता। उनके मुताबिक़, अगर ऐसा होता तो मिडिल ईस्ट एक तो पूरा यूरोप एक देश होता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अहमदिया और शिया मुसलमानों को ठुकरा दिया, जिसके चलते आज वे वहां नहीं हैं।अख्तर ने यह भी कहा कि 70 साल पहले धर्म के नाम पर जिस तरह पाकिस्तान बनाने की गलती की गई थी, वही गलती आज भारत में की जा रही है। वे कहते हैं, "अब आपको हिंदू राष्ट्र चाहिए? अरे वो नहीं बना सके, दुनिया नहीं बना सकी, आप क्या बना लेंगे?मगर कमाल की बात यह है कि आपकी समझ में बात आ नहीं रही है।"

और पढ़ें…

पाकिस्तान को जावेद अख्तर ने औकात याद दिलाई तो इस सिंगर को लगी मिर्ची, जानिए कैसे किया रिएक्ट

मुगलों को विलेन बताने पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, बोले- उन्होंने ओतना ही बुरा किया तो ताज महल को ढहा दो

मां के निधन के बाद अक्षय कुमार ने नहीं दी एक भी HIT? सवाल सुन आंसू नहीं रोक सके 'Selfiee' स्टार

ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुकीं उर्फी जावेद, अपने अब्बा संग रिश्ते को लेकर बोलीं- बहुत पीटते थे

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़