john abraham 1911 movie update football film canceled mohun bagan : जॉन अब्राहम ने अपनी फुटबॉल फैंस को झटका देते हुए अपनी स्पोर्टस ड्रामा फिल्म 1911 पर बड़ा अपडेट दिया है। द डिप्लोमेट ने दिल तोड़ने वाली खबर शेयर करते हुए बताया कि; 'हमने उसे पार्क कर दिया है...'
हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए, एक पठान एक्टर बताया कि दुर्भाग्य से, 1911 फिल्म नहीं बन रही है। इसके पीछे की वजह शेयर करते हुए अब्राहम ने बताया कि वे कई प्रोसेस से गुजरे हैं और यह विचार अच्छा लगता है। हालाँकि, दर्शकों ने फ़ुटबॉल पर बेस्ड कई सारी फ़िल्में देखी हैं। “लेकिन हम इसे बेहद स्पेशल बनाने जा रहे थे। लेकिन फिलहाल हमने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
जब फफक-फफक कर रोए Manoj Muntashir, सालों की मेहनत पर फिर गया पानी
फुटबॉल पर बेस्ड फिल्म 1911 के ऐलान के बाद से फुटबॉल प्रेमियों में इस मूवी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट था। जॉन अब्राहिम भी इसके लिए कमर कस चुके थे। फिल्म 1911 में ifa शील्ड फाइनल मैच के दौरान मोहन बागान फुटबॉल टीम की जीत पर बेस्ड थी। जॉन ने इसमें वही शिबदास भादुड़ी के किरदार में नजर आने वाले थे, जिन्होंने टीम की जीत में दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस फिल्म को फिलहाल बंद कर दिया गया है।बता दें कि मोहन बागान क्लब अंग्रेजोंं के जमाने से अब तक फुटबॉल प्रेमियों की फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है।
135 रु की नौकरी, KBC में मिला मौका, अब चार लाइन लिखने की फीस 10 लाख