John Abraham की 1911 मूवी पर अपडेट,The Diplomat ने फुटबॉल फैंस को दिया बड़ा झटका

Published : Feb 28, 2025, 07:29 AM IST
john abraham birthday

सार

जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फुटबॉल फिल्म 1911 फिलहाल ठंडे बस्ते में। जानें क्या है इसके पीछे की असली वजह और क्या दोबारा शुरू होगी ये फिल्म?

john abraham 1911 movie update football film canceled mohun bagan : जॉन अब्राहम ने अपनी फुटबॉल फैंस को झटका देते हुए अपनी स्पोर्टस ड्रामा फिल्म 1911 पर बड़ा अपडेट दिया है। द डिप्लोमेट ने दिल तोड़ने वाली खबर शेयर करते हुए बताया कि; 'हमने उसे पार्क कर दिया है...'

जॉन अब्राहिम ने शेयर की 1911 की अपडेट

हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए, एक पठान एक्टर बताया कि दुर्भाग्य से, 1911 फिल्म नहीं बन रही है। इसके पीछे की वजह शेयर करते हुए अब्राहम ने बताया कि वे कई प्रोसेस से गुजरे हैं और यह विचार अच्छा लगता है। हालाँकि, दर्शकों ने फ़ुटबॉल पर बेस्ड कई सारी फ़िल्में देखी हैं। “लेकिन हम इसे बेहद स्पेशल बनाने जा रहे थे। लेकिन फिलहाल हमने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

जब फफक-फफक कर रोए Manoj Muntashir, सालों की मेहनत पर फिर गया पानी

महान फुटबॉलर  शिबदास भादुड़ी के उस मैच पर बेस्ड थी फिल्म

फुटबॉल पर बेस्ड फिल्म 1911 के ऐलान के बाद से फुटबॉल प्रेमियों में इस मूवी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट था। जॉन अब्राहिम भी इसके लिए कमर कस चुके थे। फिल्म 1911 में ifa शील्ड फाइनल मैच के दौरान मोहन बागान फुटबॉल टीम की जीत पर बेस्ड थी। जॉन ने इसमें वही शिबदास भादुड़ी के किरदार में नजर आने वाले थे, जिन्होंने टीम की जीत में दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस फिल्म को फिलहाल बंद कर दिया गया है।बता दें कि मोहन बागान क्लब अंग्रेजोंं के जमाने से अब तक फुटबॉल प्रेमियों की फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है।
 

135 रु की नौकरी, KBC में मिला मौका, अब चार लाइन लिखने की फीस 10 लाख

शूजीत सरकार ने पीछे खींचा हाथ, फिर इस डायरेक्टर को किया गया साइन 
1911 फिल्म को पीकू के डायरेक्टर शूजीत सरकार निर्देशित करने वाले थे। हालांकि बाद में अपडेट शेयर की गई थी कि कल हो ना हो के मेकर निखिल आडवाणी इस मूवी को डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को जॉन के प्रोडक्शन हाउस, जेए एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाना था। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?
मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग