Vedaa Review: फुल एक्शन पैक्ड फिल्म, चमके शरवरी-जॉन पर कई जगह दिखीं कमियां

Vedaa Review In Hindi. जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा गुरुवार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म फुल एक्शन पैक्ड मूवी है, जिसमें शरवरी-जॉन ने शानदार रोल प्ले किया है। आइए पढ़ते है मूवी रिव्यू…

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को जॉन अब्राहम (John Abraham) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्म वेदा (Vedaa) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) है। 2 घंटे 31 मिनट की फिल्म वेदा में अभिषेक बनर्जी,तमन्ना भाटिया,आशीष विद्यार्थी,कुमुद मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि काफी मशक्कत के बाद फिल्म वेदा को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला था। फिल्म अपने अलग सबजेक्ट की वजह से पसंद की जा रही है, हालांकि, इसमें कई जगह कमियां भी देखने को मिल रहीं हैं।

Latest Videos

क्या है फिल्म Vedaa की कहानी

काफी अर्से बाद जॉन अब्राहम का एक अलग ही अंदाज स्क्रीन पर देखने मिल रहा है। उनकी अदाकारी इस बार कुछ अलग ही रंग लिए नजर आ रही है। फिल्म वेदा में जॉन एक आर्मी मेजर अभिमन्यु कंवर का रोल प्ले कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी कारण से आर्मी से निकाल दिया गया है। फिल्म की कहानी जातिवाद पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी वेदा (शरवरी वाघ) के इर्दगिर्द बुनी गई है, जो राजस्थान के एक गांव से है, जहां जात-पात और ऊंच-नीच को बहुत ज्यादा माना जाता है। गांव का प्रधान जीतेंद्र प्रताप सिंह (अभिषेक बनर्जी) नीची जाती के लोगों पर अत्याचार करता है। वेदा एक बॉक्सर बनना चाहती है लेकिन प्रधान उसके सपने को पूरा नहीं होने देता और उसकी जिंदगी में कई मुश्किलें पैदा करता है। इतना ही नहीं वो वेदा के भाई की हत्या भी करवा देता है। ऐसे में वेदा की मुलाकात मेजर अभिमन्यु से होती है, जो उसे बॉक्सिंग सिखाता है। क्या अभिमन्यु वेदा की जान बचा पाता है, क्या वेदा प्रधान से बदला ले पाती है, अभिमन्यु को आर्मी से क्यों निकाला जाता है.. इन सभी सवालों के जवाब जानने आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म वेदा में कलाकारों की एक्टिंग

निखिल आडवाणी की फिल्म वेदा को देखकर कहा जा सकता है कि जॉन अब्राहम ने जबरदस्त कमबैक किया है। फिल्म में उनका लुक, स्टाइल और अदाकारी वाकई कमाल लगी है। उन्होंने मेजर का किरदार शानदार तरीके से निभाया है। वहीं, फिल्म में उनके एक्शन भी कमाल के दिखे। बात शरवरी वाघ की करें तो फिल्म में उनका लीड रोल है। शरवरी ने भी शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। उनके किरदार को पसंद किया गया। अभिषेक बनर्जी फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्होंने कमाल का निगेटिव रोल किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया का कैमियो हैं, वे जॉन की पत्नी बनी हैं।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले

फिल्म वेदा के डायरेक्शन की बात करें तो निखिल आडवाणी एक बेहतरीन डायरेक्टर है। वैसे तो उन्होंने फिल्म को काफी बारीकी से शूट किया है, लेकिन फिर भी इसमें कई जगह चूक देखने को मिली, जिसे सुधारा जा सकता था। फिल्म का पहला हाफ बोर करता है और काफी स्लो है। हालांकि, इसका सेकंड हाफ गजब का है और इसमें फिल्म रफ्तार पकड़ती नजर आती है। फिल्म के स्क्रीनप्ले में कई जगह कमियां देखने मिली। वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स भी थोड़ा फीका ही रहा, जिसे दमदार बनाया जा सकता था। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है, लेकिन म्यूजिक में ज्यादा दम नहीं दिखा।

ये भी पढ़ें...

इन रियल हीरोज का रोल कर छा गए ये 10 STARS, दुश्मनों से लिया था पंगा

12 साल में स्वतंत्रता दिवस पर आई 15 फिल्में, 1 की कमाई के आगे सब ढेर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM