Emergency Trailer : इंदिरा गांधी बन छा गईं कंगना रनौत, दिखा One Woman Show

Published : Aug 14, 2024, 02:01 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 02:02 PM IST
Emergency Kangana Ranaut Movie

सार

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आ रही हैं। ट्रेलर में आपातकाल के दौर की झलकियां दिखाई गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खुद कंगना ने बुधवार (14 अगस्त) को यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया!!! देश के इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला, इतिहास का वह काला अध्याय, जो उसने लिखा। महत्वाकांक्षा और अत्याचार के साक्षी बनिए। इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।" इसके साथ ही कंगना ने कैप्शन में यह भी साफ़ कर दिया है कि फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितम्बर 2024 से सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी।

कैसा है कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड में एक आदमी की आवाज़ गूंजती है, जो कहता है, "सत्ता...सत्ता यानी ताकत।" इसके साथ ही पर्दे पर कंगना रनौत की एंट्री होती है, जो फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं। इंदिरा के रोल में दिख रहीं कंगना कहती हैं, "सरकार वो चुनिए, जो आपके लिए कड़े निर्णय ले सके, जिसमें दम हो।" इसके बाद इंदिरा गांधी के देश के प्रधानमंत्री बनने और फिर देश में आपातकाल लगाने तक की झलकियां दिखाई देती हैं। पूरे ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह वन वुमन शो है। दर्शक ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। 

 

 

ट्रेलर में कंगना रनौत के अलावा इन स्टार्स की झलक भी दिखी

कंगना रनौत के अलावा इमरजेंसी के ट्रेलर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े, फील्ड मार्शल सैम माणेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमण, संजय गांधी के रोल में विषक नायर, बाबू जगजीवन राम के रोल में सतीश कौशिक, कल्चरल एक्टिविस्ट और राइटर पूपुल जयकर के रोल में महिमा चौधरी समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं और हर एक्टर की दमदार एक्टिंग भी देखने को मिल रही है।

कंगना रनौत ने ही किया है 'इमरजेंसी' का निर्देशन

इमरजेंसी की डायरेक्टर खुद कंगना रनौत हैं। कहानी भी उन्होंने ही लिखी है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। कंगना रनौत ने रेणु पिट्टी के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

और पढ़ें…

Renuka Swamy Murder Case: जेल में बंद दर्शन थूगुदीप की तबीयत बिगड़ी, हुए बेहोश!

Stree 2 पहले दिन बनाएगी रिकॉर्ड? इतनी कमाई कर बाहुबली 2 को पछाड़ेगी!

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी