
Jolly LLB 3 box office collection day 1: जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोड़ी में खूब दमखम हो, लेकिन दर्शकों को थिएटर तक लाने में फिलहाल कामयाब नहीं हो पाई है। जॉली एलएलबी 3 को क्रिटिक्स ने जरुर सराहा है, लेकिन फिल्म की ओपनिंग बेहद ठंडी रही है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। सुबह के शो में सिर्फ़ 10% दर्शक ही फिल्म देखने पहुंचे। वहीं मेकर का दावा है कि बाकी दिन दर्शकों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है।
ये भी पढ़ें-
Govinda को किसने सिखाया रोमांस करना, हीरोइन के पास आते ही लगते थे कांपने
फिल्म ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 ने अपने पहले दिन शाम 7 बजे तक भारत में ₹5.41 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। देश भर में फिल्म के सुबह के शो में केवल 10.28% दर्शक ही आ पाए। हालांकि, दोपहर के शो में यह बढ़कर 17.46% हो गया। समीक्षकों के मुताबिक फिल्म का लास्ट कलेक्शन और ओव्हरऑल कमाई दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकती है। फिलहाल, यह कोर्टरूम ड्रामा आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' से पीछे है, जिसने इस साल की शुरुआत में ₹10.20 करोड़ की कमाई की थी।
जॉली एलएलबी 3 ने प्री-सेल्स में ऐवरेज प्रदर्शन किया और पहले दिन इसने ₹3.23 करोड़ की कमाई की। शुरुआती रुझानों के आधार पर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म के लिए ₹11-12 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया था। हालांकि यदि फिल्म शाम और रात के शो में भी अपनी स्पीड बनाए रखती है, तो ये अनुमान अभी भी सही साबित हो सकता है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।
ये भी पढ़ें-
Kiara Advani vs Aneet Padda: क्या सैयारा की अनीत पड्डा बनेंगी शक्ति शालिनी? Maddock ने दी अपडेट
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित, जॉली एलएलबी 3 कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी स्टॉलमेंट है। इसमें पार्ट 1 और 2 के दोनों जॉली पहली बार एक फिल्म में साथ नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी की वापसी हुई है। वहीं सीमा बिस्वास और गजराज राव भी टीम में शामिल हैं।