
सिंगर जुबीन गर्ग के निधन की खबर सुनते ही फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया। फैन्स, करीबी और सेलेब्स उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं पा रहे हैं। आपको बता दें कि जुबीन ने कम समय में फिल्म इ्ंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी। वे फिल्मों में गाना गाने के अलावा अपने पर्सनल एल्बम भी निकाला करते थे। उन्होंने करीब 40 भाषाओं में गाने गाकर फैन्स के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इस मौके पर आइए जानते हैं वे अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं।
मोस्ट पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग ने अपने दम पर संगीत की दुनिया में अच्छी खासी पहचान बनाई थी। उन्होंने 2002 में गरिमा सय्किया गर्ग से शादी की थी। गरिमा एक फैशन डिजाइनर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी पत्नी के लिए 70 करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं। वहीं, बात उनके सोर्स ऑफ इनकम की करें तो अपने एल्बम की बिक्री, लाइव कॉन्सर्ट, फिल्मों के प्रोजेक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए तगड़ी कमाई करते थे। उनकी मंथली इनकम की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि वे अच्छी खासी कमाई कर लेते थे। उन्हें कारों और बाइक्स का काफी शौक था। उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज-बेंज, रेंज रोवर वेलर और कस्टम कोटिंग वाली इसुज़ु एसयूवी जैसी गाड़ियां थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा वे प्रीमियम बाइक्स के शौकीन थे।
ये भी पढ़ें... जुबीन गर्ग की एक बहन की हो चुकी एक्सीडेंट में मौत, जानें क्या करती हैं दूसरी सिस्टर
जुबीन गर्ग ने मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करते थे। हालांकि, उन्होंने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, ओडिया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं में गाने गाए थे। वे कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी बजाते थे। उन्हें आनंदलहरी, ढोल, दोतारा, ड्रम, गिटार, हारमोनिका, हारमोनियम, मैंडोलिन, कीबोर्ड, तबला सहित 12 इंस्ट्रूमेंट बजाना आता था। खबरों की मानें तो वे असम में हाईएस्ट पेड सिंगर थे। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म गद्दार, दिल से, डोली सजा के रखना, फिजा, कांटे सहित अन्य में गाने गाए थे। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली.. से मिली थी।
ये भी पढ़ें... कौन थे 'या अली' सिंगर जुबीन गर्ग, जिनकी स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत