Jolly LLB 3 Box Office Day 4: अक्षय और अरशद की मूवी ने लगाया लंबा गोता, इतने में सिमटी कमाई

Published : Sep 22, 2025, 07:54 PM IST

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 4:  जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹53.5 करोड़ की कमाई की। यहां जॉली एलएलबी 3 का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी शेयर की जा रही है।

PREV
16
Jolly LLB 3 ने दी अच्छी ओपनिंग

जॉली एलएलबी 3 ने भारत में ओपनिंग डे पर ₹12.5 करोड़ की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी। वीकएंड में इसने रफ्तार पकड़ ली। अक्षय को इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी से बहुत उम्मीदे हैं। वहीं अरशद वारसी के करियर के लिए भी ये मूवी बेहद अहम है। 

26
तीन दिन में पार कर गई 50 करोड़ का आंकड़ा

शनिवार को इसकी कमाई 60% बढ़कर ₹20 करोड़ तक पहुंच गई। सनडे को भी फिल्म ने अपनी ये स्पीड मेंटेन रखी और कोर्टरूम ड्रामा ने भारत में ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ये मेकर के लिए बहुत सुकून की खबर थी।

ये भी पढ़ें- 
क्या 'बुरी ताकतों' की वजह से परेश रावल ने छोड़ी थी Hera Pheri-3', प्रियदर्शन का बड़ा दावा

36
सौरभ मिश्रा की मूवी की ऑक्यूपेंसी

सोमवार, 22 सितंबर, 2025 को जॉली एलएलबी 3 की हिंदी में कुल 10.93% ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो: 6.56%. दोपहर के शो: 12.90% और शाम के शो: 13.33% सीटें रिजर्व रखी गई हैं। रात के शो के आंकड़े कल यानि 23 सितंबर की सुबह तक प्राप्त होंगे। 

46
जॉली एलएलबी 3 का वीकडे में हाल

दर्शकों की बेहद पसंदीदा फ्रेंचाइजी कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा अब वीकडेज में आ गई है। फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई, वीकएंड पर जमकर कलेक्शन करने के बाद अब इसकी कमाई सिंगल डिजिट में रह गई है। 

56
अक्षय कुमार की मूवी की सोमवार को कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की लेटेस्ट स्टालमेंट जॉली एलएलबी 3 ने, सोमवार, 22 सितंबर को शाम 7:00 बजे तक ₹2.94 करोड़ की कमाई की। यह वीकएंड में फिल्म की कमाई से काफी कम है।जॉली एलएलबी 3 की 4 दिनों की कुल कमाई ₹56.44 करोड़ हो गई है।

66
जॉली एलएलबी 3 का निर्माण

जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव लीड रोल में हैं। इस फ़िल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है और इसका निर्माण स्टार स्टूडियोज़ और कांगड़ा टॉकीज़ ने मिलकर किया है।

ये भी पढ़ें-
SRK और आर्यन खान की तुलना पर क्या बोले बॉबी देओल, किसने बताया 'खुरापाती'

Read more Photos on

Recommended Stories