आर्यन खान ने नेटफ्लिक्स सीरीज़ "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" से डायरेक्शन में डेब्यू किया है। बॉबी देओल ने उन्हें शाहरुख खान की तरह  बताया, जबकि राघव जुयाल ने आर्यन को ‘खुराफाती’ कहा है। 

Comparison of SRK and Aryan Khan : आर्यन खान फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे हैं। उनके नैन-नख्श अपने पिता शाहरुख खान से एकदम मैच करते हैं। आर्यन पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स सीरीज़ "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" से डायरेक्शन में कदम रखा। तब से, यह वेब सीरीज़ सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है, जहां नेटिज़न्स इसकी स्टोरी, एक्टिंग स्किल और कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स के शानदार कैमियो से बेहद एक्साइटेड हैं।

पिता शाहरुख खान से कितने अलग आर्यन खान

दर्शकों को हमेशा से लगता रहा है कि आर्यन को अपने पिता की तरह एक्टिंग फील्ड में आना चाहिए। लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए राइटिंग और डायरेक्शन का राह चुनी। उनके निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज रिलीज होने के बाद अब दर्शकों को उनकी फिल्म निर्माण प्रतिभा के बारे में पता चल गया है। वहीं अब प्रशंसक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आर्यन असल ज़िंदगी में कैसे हैं। इस बीच "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" के लीड हीरो बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि आर्यन और उनके पिता शाहरुख़ में क्या सिमिलरिटी हैं।

बॉबी देओल ने बताया दोनों खान पिता-पुत्र में डिफरेंस

हाल ही में न्यूज़ 18 से बातचीत में, बॉबी देओल ने बताया, "शाहरुख एक काइंड पर्सन हैं, जिन्हें खुद पर पूरा यकीन है। उन्हें इसके लिए दुनिया की Acceptance की ज़रूरत नहीं है। इसीलिए वो जैसे हैं वैसे हैं। और आर्यन भी बिल्कुल ऐसे ही हैं। इस लिहाज़ से दोनों में बहुत समानता है।" बॉबी ने आगे कहा कि एक निर्देशक और एक इंसान के तौर पर आर्यन के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है और उन्होंने बताया कि उन्हें आर्यन बहुत पसंद हैं।

View post on Instagram


ये भी पढ़ें -

Kantara Chapter 1 Trailer में सस्पेंस का तड़का, ऋषभ शेट्टी की फिल्म को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट

आर्यन खान को किसने बताया खुराफाती

शो में लक्ष्य के सबसे अच्छे दोस्त परवेज का किरदार निभाने वाले राघव जुयाल ने खुलासा किया कि आर्यन 'खुराफाती' है। फिर राघव ने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि, "आर्यन और मेरा दोनों का दिमाग थोड़ा खुराफाती है। दोनों का दिमाग मिल जाता है तो स्क्रीन कुछ और ही नजर आता है। इसलिए हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। मैं और आर्यन जब सीन सेट पर मिले तो सारी पब्लिक जान जाती थी कुछ होने वाला है। मेरा और आर्यन का कॉम्बिनेशन बहुत घातक टाइप का है!"

View post on Instagram


ये भी पढ़ें - 
Navratri 2025: भूमि पेडनेकर ने जम्मू में किए माता महाकाली के दर्शन, लॉन्च किया नया प्रोडक्ट