प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा... कहानी विलेन के उस नापसंद डायलॉग की, जिसने उसे मशहूर कर दिया

Published : Sep 22, 2025, 02:24 PM IST

'प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा'...यह वो कालजयी डायलॉग है, जो 52 साल बाद भी लोगों की जुबान पर छाया रहता है। खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल तीन अन्य फिल्मों में भी किया जा चुका है। प्रेम चोपड़ा अपने इस डायलॉग की कहानी बड़े उत्साह से सुनाते हैं।

PREV
15
डायलॉग से खुश नहीं थे प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा ने अपनी किताब 'प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा' में इस डायलॉग के पीछे और आगे की कहानी सुनाई है। चोपड़ा की बेटी रकिता नंदा द्वारा लिखी गई इस बायोग्राफी के परिचय में उन्होंने बताया है कि जब फिल्म 'बॉबी' (1973) की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर राज कपूर ने उन्हें डायलॉग 'प्रेम नाम है मेरा...मेरा चोपड़ा' के बारे में बताया तो वे असहज हो गए थे। वे लिखते हैं, "मैं राज जी द्वारा दी गईं पंक्तियों से असहज हो रहा था। मेरे चेहरे के भाव शून्य हो चुके थे। मैं सूनी आंखों से उनकी तरफ देखने लगा। वे अपनी बात पर अडिग थे। मैं इस डायलॉग से बिलकुल भी खुश नहीं था।"

इसे भी पढ़ें : 250 रेप सीन देने वाला विलेन, जो ना चाहकर भी पर्दे पर करता था गंदा काम!

25
प्रेम चोपड़ा नहीं करना चाहते थे 'बॉबी'

'बॉबी' में प्रेम चोपड़ा का गेस्ट अपीयरेंस था और उनके हिस्से में सिर्फ एक डायलॉग आया था। चोपड़ा की मानें तो वे उस वक्त हीरो के पैरलल रोल कर रहे थे और 'बॉबी' में गेस्ट अपीयरेंस नहीं करना चाहते थे। क्योंकि उन्हें डर था कि यह उनके करियर के लिए नुकसानदेह हो सकता था। लेकिन राज कपूर अपनी बात पर अड़े थे। उन्होंने कहा कि अभी उनके पास उनके लिए यही एक रोल है। लेकिन भविष्य में वे उनके लिए अच्छे किरदार जरूर निकालेंगे। हालांकि, प्रेम चोपड़ा अपने रोल से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने सेट पर मौजूद प्रेम नाथ से बात की तो उन्होंने तसल्ली दी और कहा, "मुझ पर विश्वास करो। यह फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। तुम्हारा डायलॉग सुपरहिट होगा। लोग तुम्हे इस डायलॉग से याद रखेंगे।"

35
डायलॉग बन गया प्रेम चोपड़ा की पहचान

'बॉबी' रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर रही। प्रेम चोपड़ा का डायलॉग बेहद पॉपुलर हुआ। उनके मुताबिक़, कुछ साल बाद जब वे 'काला सोना' (1975) की शूटिंग पूरी कर डलहौजी से दिल्ली लौट रहे थे तो ट्रेन में लोग उन्हें पहचान जोर-जोर से उनका 'बॉबी' वाला डायलॉग चिल्लाने लगे थे। टीटी ने उनसे डायलॉग बोलने की अपील की। जैसे ही उन्होंने बोला, 'प्रेम नाम है मेरा...' पूरा डिब्बा तालियों से गूंज उठा और उन्हें समझ आया कि लोग उनके उस डायलॉग को किस कदर प्यार दे रहे हैं। प्रेम चोपड़ा की मानें तो उन दिनों अखबारों में हैडलाइन थी कि 'डलहौजी से दिल्ली की ट्रेन प्रेम चोपड़ा के चाहने वालों की वजह से एक घंटा लेट हुई।' वे लिखते है, "मैंने इस तरह के रिएक्शन की कल्पना भी नहीं की थी।"

45
प्रेम चोपड़ा से हर स्टेज पर होती थी डायलॉग की डिमांड

प्रेम चोपड़ा लिखते हैं, “ज़ल्दी ही मुझे समझ आ गया कि यह डायलॉग मेरी पहचान बन चुका है। मैं देश-विदेश के किसी भी स्टेज शो में जाता, मुझसे इस डायलॉग को सुनाने की गुजारिश की जाती। वह डायलॉग जो कभी मुझे पसंद नहीं आ रहा, वही मेरा ट्रेडमार्क बन चुका था। रातोंरात यह डायलॉग ना सिर्फ मेरी पहचान बना, बल्कि मेरा पर्यायवाची भी बन चुका है।”

55
इन तीन फिल्मों में इस्तेमाल हुआ प्रेम चोपड़ा का डायलॉग

प्रेम चोपड़ा का फिल्म 'बॉबी' में बोला गया डायलॉग इस कदर हिट हुआ कि बाद में तीन अन्य बॉलीवुड फिल्मों में इसे इस्तेमाल किया गया। 2009 में फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में रणबीर कपूर ने यह डायलॉग दोहराया। इसी साल फिल्म 'ऑल द बेस्ट' में अजय देवगन यह डायलॉग बोलते दिखाई दिए। फिल्म 'गोलमाल 3' खुद प्रेम चोपड़ा फ्लैशबैक में अपना यही डायलॉग बोलते सुनाई दिए। इसके अलावा एक मराठी नाटक में 'प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा' का इस्तेमाल हुआ। गुजराती प्ले 'पप्पा मेरा प्रेम चोपड़ा' इसी डायलॉग की याद दिलाता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories